प्रसूति महिला को खटिया में लिटाकर 3 किलोमीटर पैदल चले 108 कर्मी... देखे वीडियो - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Friday, June 17, 2022

प्रसूति महिला को खटिया में लिटाकर 3 किलोमीटर पैदल चले 108 कर्मी... देखे वीडियो

मंडला - घुघरी के बहराटोला में एक  प्रसूति महिला सुनिया मरकाम की डिलेवरी की सूचना पर 108 एंबुलेंस कर्मी ईएमटी राजेश, पायलट कोमल, योगेंद्र राजपूत के साथ मौके पर पहुंचे तो मरीज के घर तक कच्चा मार्ग था। जिसके चलते एंबुलेंस कर्मचारियों ने  प्रसूति महिला को खटिया में लिटाया और खटिया सहित करीब तीन किमी तक पैदल चलकर एंबुलेंस तक पहुंचे।  प्रसूति महिला को 108 एंबुलेंस से तत्काल तबलपानी उपस्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

No comments:

Post a Comment