निर्वाचन ड्यूटी में नशे की हालत में होने पर 2 शिक्षक निलंबित - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Friday, June 24, 2022

निर्वाचन ड्यूटी में नशे की हालत में होने पर 2 शिक्षक निलंबित

 

मण्डला - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिका सिंह ने कार्यालय रिटर्निंग ऑफिसर जनपद पंचायत बिछिया के 24 जून 2022 को प्रस्तुत प्रतिवेदन के अनुसार श्री उदल सिंह मरकाम, सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला हर्राटोला पखवार (मतदान दल क्रमांक 37) और धीरज सिंह धुर्वे सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला मोहगांव (मतदान दल क्रमांक 37) को निर्वाचन के अति महत्वपूर्ण कार्य के दौरान नशे की हालत में उपस्थित होने, सौंपे गए दायित्वों का संपादन न करने, कर्तव्य के प्रति गंभीर लापरवाही एवं उदासीनता के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जारी आदेश में कहा गया है कि निलंबन अवधि में श्री उदल सिंह मरकाम, सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला हर्राटोला पखवार और धीरज सिंह धुर्वे सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला मोहगांव का मुख्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बिछिया नियत किया जाता है।

No comments:

Post a Comment