मण्डला - वोटरों को बांटने के लिए लाई गई शराब पकड़ाई...देखे वीडियो - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Thursday, June 30, 2022

मण्डला - वोटरों को बांटने के लिए लाई गई शराब पकड़ाई...देखे वीडियो

मण्डला - जिले में बिनैका जंतीपुर मार्ग पर देर रात कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब 12 से 15 पेटी शराब पकड़ा है. यह शराब एक छोटा हाथी मालवाहक में रखकर ढोई जा रही थी. इसमें अंग्रेजी और देशी दोनों शराब दोनों शामिल है. इसके साथ ही गाड़ी में  जिला पंचायत चुनाव के लिए खड़े हुए एक प्रत्याशी के भी पर्चे मिले है. बताया जा रहा है की यह शराब बहार से जिले में लाई गई थी. जो की होने वाले दूसरे चरण के चुनाव में बटने वाली थी. यह कार्रवाई कोतवाली पुलिस ने देर रात की है. फ़िलहाल कोतवाली पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.


No comments:

Post a Comment