मण्डला पुलिस ने किया लाखों की चोरी का खुलासा, फरियादी ही निकला चोर - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Thursday, July 28, 2022

मण्डला पुलिस ने किया लाखों की चोरी का खुलासा, फरियादी ही निकला चोर

मंडला - 18 जून को फरियादी नरेन्द्र मिश्रा निवासी बरेला जबलपुर ने मनेरी चौकी में शिकायत दर्ज कराई की ग्राम मेढी मनेरी स्थित पवनदीप छावडा की आइसक्रीम फैक्ट्री के बाहर खुले में पड़े तांबे का पाईप व इलेक्ट्रिक वायर जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूध्द थाना बीजाडांडी में  अपराध क्रमांक 177/22 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस ने सायबर सेल से चोरी के संबंध में महत्‍वपूर्ण जानकारी जुटाई गई. और तथ्‍यो के आधार पर फरियादी सुपरवाइजर, सुरक्षागार्ड को प्रथमदृष्टया संदेह में लेकर उनके उनकी ग‍िविधियों का सूक्ष्‍मता से अवलोकन किया गया। अवलोकन के आधार पर फैक्ट्री सुपरवाईजर व गार्ड से पूछताछ की गयी। जिसमें आरोपी सुपरवाईजर नरेन्द्र मिश्रा ने अपने अन्य दो गार्ड कोमल व रतिराम के साथ मिलकर फैक्ट्री में चोरी करने की योजना बनायी। योजना के अनुसार फैक्ट्री के सुपरवाईजर ने बरेला के छोटू भाईजान से संपर्क किया। उसके बाद फैक्ट्री के सुपरवाईजर, गार्ड एंव बरेला के छोटू भाईजान ने मिलकर फैक्ट्री के लाखों रूपये के कीमती समान को अपनी गाड़ी जिसका नं. एमपी 20 जीए 8019 हैं में लोड कर जबलपुर बायपास स्थित समीम कबाड़ी के गोदाम में जाकर बेच दिया। समान बेचने से जो पैसे मिले उसे चारों आरोपीयों ने आपस में बांट लिये। गिरफ्तार आरोपियों से चोरी के समान को बेचने पर मिली रकम, घटना में प्रयुक्त अशोक लीलेण्ड का वाहन क्रं . एमपी20जीए8019, दो तार के विन्डल एंव लक्ज टूल सेट की मशरूका जप्त कर आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया गया। 

 

पुलिस द्वार जब्त

अशोक लीलेण्ड वाहन क्रं. एमपी20जीए 8019 कीमती लगभग 8,00000 रूपये, 1,51,000 रूपये नगद , दो इलेक्ट्रिक वायर के विन्डर कीमती 15,000 रूपये एंव एक लक्ज टूल सेट कीमती 5,000 रूपये कुल कीमती 9,71,000 रूपये  

 

कार्यवाही में विशेष भूमिका

थाना प्रभारी राजेन्द्र वर्मन थाना बीजाडांडी, उप निरीक्षक पंकज विश्वकर्मा चौकी मनेरी, सहायक उप निरीक्षक श्रीचंद्र पांचे, प्रधान आरक्षक शिवचरण बाकड़े, आरक्षक अभिषेक मिश्रा, दीपक, उमेश पटेल, उमराव, रोहित, महिला आरक्षक वीना जदौन, सैनिक यजुवेन्द चौहान, सायबर सेल मंडला से सूर्यचंद्र बघेल एवं टीम की महत्तवपूर्ण भूमिका रही।




No comments:

Post a Comment