डीप ड्राइविंग किट पहन कर नर्मदा नदी में उतरे SDERF की टीम, डूबे युवक को निकाला गया ... देखे वीडियो - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Saturday, July 2, 2022

डीप ड्राइविंग किट पहन कर नर्मदा नदी में उतरे SDERF की टीम, डूबे युवक को निकाला गया ... देखे वीडियो

मण्डला -  सिटी कोतवाली अंतर्गत नर्मदा नदी के सहस्त्रधारा में एक युवक 1 जुलाई शुक्रवार को सुबह करीब 11 बजे डूब गया था, जानकारी अनुसार अविनाश वर्मा पिता अरूण वर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी दुर्ग छत्तीसगढ़ से कटरा मंडला में अपनी नानी के घर आया था। परिवार व अन्य सदस्यों के साथ सहस्त्रधारा नहाने के लिए पहुंचा था। जो नर्मदा की तेज धाराओं के बीच गहराई में डूब गया। परिजनों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, SDERF की टीम एवं स्थानीय गोताखोर ने युवक की तलाश की और SDERF की जबलपुर टीम द्वारा डीप ड्राइविंग किट के साथ सर्चिंग की गयी लेकिन शुक्रवार को अंधेरा होने के बाद अभियान को रोक दिया गया था। हेमराज परस्ते प्लाटून कमांडर SDERF ने जानकारी देते हुए बताया की आज सुबह से ही सर्चिंग अभियान चलाया गया SDERF की जबलपुर टीम द्वारा डीप ड्राइविंग किट पहन कर नर्मदा नदी में उतारा गया और सर्चिंग की गयी और शाम 4 बजे युवक के शव को नर्मदा नदी से निकाला गया है. पुलिस द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनाम बना कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है।


No comments:

Post a Comment