त्रिपुरा में बांग्लादेश सीमा के नजदीक उग्रवादी हमले में BSF जवान शहीद, शहीद जवान मण्डला निवासी - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Friday, August 19, 2022

त्रिपुरा में बांग्लादेश सीमा के नजदीक उग्रवादी हमले में BSF जवान शहीद, शहीद जवान मण्डला निवासी

उत्तरी त्रिपुरा के कंचनपुर अनुमंडल में भारत-बांग्लादेश सीमा पर एनएलएफटी (नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा) के संदिग्ध उग्रवादियों के साथ हुई भीषण मुठभेड़ में सीमा सुरक्षा बल (BSF) का एक जवान शहीद हो गया। दरअसल मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हुए जवान को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उन्हें इलाज के लिए अगरतला ले जाया गया था। अधिकारी ने बताया कि शहीद हुए जवान की पहचान BSF की 145वीं बटालियन के हवलदार ग्रिजेश कुमार उद्दे (53) निवासी ग्राम चरगाव माल, विकासखंड बीजाडांडी (मंडला) मध्य प्रदेश के रूप में हुई है।

अधिकारियों के मुताबिक, BSF की एक टीम कंचनपुर अनुमंडल के सीमा-II चौकी इलाके में एक अभियान पर थीतभी बांग्लादेश की तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई। पुलिस अधीक्षक (SP) किरण कुमार ने बताया, “भारी हथियारों से लैस उग्रवादियों के एक समूह ने बांग्लादेश के रंगमती पर्वतीय जिले के जुपुई इलाके से BSF जवानों पर गोलियां चलाईं। जवानों ने जवाबी कार्रवाई कीजिससे दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।” उन्होंने कहा, “मुठभेड़ के दौरान BSF के जवान को चार गोलियां लगीं थीं।” घटनास्थल पर पहुंचे किरण कुमार ने बताया कि BSF की तरफ से समन्वित जवाबी कार्रवाई के कारण उग्रवादी ज्यादा नुकसान नहीं कर सके। उन्होंने कहा, “घटना के बाद भारत-बांग्लादेश सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। क्षेत्र में अभियान भी तेज कर दिया गया है। हम आवश्यक कार्रवाई के लिए बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BJB) से इस मुद्दे पर बात करेंगे।


अगर आपके पास किसी समाचार से जुड़ी कोई तस्वीर या वीडियो है. तो हमें भेज सकते हैं.

सम्पर्क – विदीप सिंह मरकाम 

(डायरेक्टर) न्यूज़ विटनेस

मो. 9407091560


खबरों से अपडेट रहने के लिए

 

Whatsapp से जुड़े क्लिक करे..

 

News Witness app डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें..



No comments:

Post a Comment