बम्हनी थाना क्षेत्र के वार्ड नम्बर 13 टिकरी टोला में सूना घर देख चोरो ने तीन घरो को बनाया अपना निशाना
मंडला - जिले के बम्हनी थाना क्षेत्र के वार्ड नम्बर 13 टिकरी टोला में आज चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाया है. चोरी की इस वारदात में अज्ञात चोरो ने तीनो घरो से रुपए की नकदी व अन्य सामान चोरी कर ले गए. नागरिकों द्वारा बम्हनी थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात चोरों द्वारा बम्हनी के टिकरी टोला में तीन घरों को निशाना बनाया है. जिसमें शिक्षिका उमा मर्सकोले के घर से लगभग 20-25 हजार नगद सहित एक सोने की चेन और 1 जोड़ी कनछडी सहित कुल 90 हजार की चोरी हुई है. इसी के साथ चोरों ने हेमंत सैयाम के घर में भी हाथ साफ किया, जहां चोरी का आंकलन किया जा रहा है. चोरों द्वारा एक अन्य खाली घर में भी ताला तोड़े जाने की खबर है. जानकारी मिलते ही पुलिस डॉग स्क्वायड की मदद से चोरों की तलाश की जा रही है. वारदात के तरीके से अनुमान लगाया जा रहा है कि ये किसी एक ही गिरोह का काम है. एडिशनल एसपी गजेंद्र सिंह कंवर का कहना है कि बम्हनी पुलिस द्वारा मामले को संज्ञान में लिया गया है, इसमें चोरों का गिरोह भी हो सकता है. केस दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

No comments:
Post a Comment