मंडला - 8 अगस्त को प्रार्थी चंदन बघेल व संतोष साहू ने थाना घुघरी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 7 अगस्त रात्रि करीब 8 से 9 बजे चंदन बघेल अपनी दुकान प्रांजल कंप्यूटर व संतोष साहू अपनी दुकान नरसिंह मोबाइल को बंद करके अपने अपने घर चले गए थे। 8 अगस्त की सुबह करीब 7 बजे लोगों ने इन्हें बताया कि इनकी दुकान का ताला टूटा है। चंदन बघेल ने अपनी दुकान पर पहुंच कर देखा तो उसकी दुकान प्रांजल कंप्यूटर से 5 एंड्राइड मोबाइल 5 कीपैड मोबाइल व ईयर फोन, 2 सीसीटीवी कैमरे व दुकान में रखा नगद 3000/- रुपय नहीं था। तथा संतोष साहू की दुकान नरसिंह मोबाइल मे 3 एंड्राइड मोबाइल 3 कीपैड मोबाइल तथा नकदी करीब 2000 /- रुपय नहीं था। उक्त दोनों व्यक्तियों ने रिपोर्ट लिखाई की लगभग 1 लाख रुपए का मोबाइल फोन, मोबाइल एसेसरीज, व नगदी अज्ञात चोरों द्वारा दुकान से चोरी की गयी है। सूचना मिलने पर घुघरी पुलिस अपराध दर्ज कर जाच शुरू की तो पुलिस को कस्बे में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज तलाश की गई तभी ग्राम बनहरी के पास सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा हुलिए का एक लड़का हाथ में बैग लिए दिखा। उक्त युवक की तलाश कर पूछताछ करने पर उसने नाम अपना मनोज मरावी पिता भाग सिंह मरावी निवासी उम्र 20 बनेहरी बताया जिसके पास रखे बैग से उक्त दोनों दुकान में चोरी गए मोबाइल नगदी व अन्य मोबाइल एसेसरी बरामद हुए तथा आरोपी को हिरासत में लेकर अन्य अपराधों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। आरोपी की गिरफ्तारी व चोरी गए सामान की बरामदगी में निरीक्षक दुर्गा प्रसाद नगपुरे एएसआई राजेंद्र हरदहा, एएसआई मनोरंजन नगपुरे, प्रधान आरक्षक राम सिंह उईके, आरक्षक फग्गनसिंह नेटी, आरक्षक राजेश मरकाम, आरक्षक टीकाराम परस्ते, सैनिक पवन सोनवानी,व सैनिक बिहारी जंघेला का योगदान रहा।
यह भी देखे...
मण्डला : अवैध वसूली कर रही आरटीओ की टीम को विधायक ने भगाया... देखे वीडियो
मण्डला : ऑटो में रखे किराना सामान की पेटी को चोरी करता चोर CCTV मे कैद... देखे वीडियो
खबरों से अपडेट रहने के लिए
No comments:
Post a Comment