आजीविका मिशन प्रबंधक पर हमला करने वाले सरपंच व अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग तेज, सौंपा गया ज्ञापन - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Tuesday, August 30, 2022

आजीविका मिशन प्रबंधक पर हमला करने वाले सरपंच व अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग तेज, सौंपा गया ज्ञापन

मंडला - मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के ब्लॉक प्रबंधक राकेश जघेला के ऊपर मवई सरपंच हरिशंकर धुर्वे के गाली गलौच कर अपशब्दों का प्रयोग किया गया। इसके बाद हमला भी किया जिससे उन्हें चोट आई। इसी घटना के विरोध में सभी कर्मचारियों ने लामबंद होकर संयुक्त मोर्चा और संविदा संघ के बैनर तले  कलेक्टर मंडला को घटना क्रम से अवगत कराया और अपराधी के गिरफ्तारी की मांग हेतु ज्ञापन सौंपा। जिसके संबंध में कलेक्टर ने कर्मचरियों को उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।

इसके बाद कर्मचारियों का समूह पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देने कार्यालय पहुंचा जहा पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को अपराधी की गिरफ्तारी हेतु ज्ञापन दिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कर्मचारियों को उचित कार्यवाही की बात कही और जल्द ही गिरफ्तार होंगे।  

ज्ञापन कार्यक्रम में संयुक्त मोर्चा के जिलाध्यक्ष एवं मध्यप्रदेश पंचायत सचिव संघ के जिलाध्यक्ष माखन लाल उइके, चमन मरावी, संविदा संघ से बी.डी भेसारे, सलमा खान, मुकेश नंदा, धर्मेन्द्र मिश्रा, नीलेश दुबे, सौरभ उपाध्याय, योगेंद्र तिवारी, शबीना बानो, नज़मा बेगम, नामिता कछवाहा, प्रदीप पाठक, दीपक बाजपेयी, सत्यम मिश्रा, निक्की वैष्णव, आशीष तिवारी, रवीन्द्र डेहरिया, प्रवीण धुर्वे, विश्नाथ जघेला, दशरथ रजक, निलय तिवारी, साहेब लाल सूर्यवंशी, मनमोहन अहिरवार, नजमुल हक, गिरिजा सलिल दीक्षित,  केवट, शुर्ति सागर उपाध्याय, आशीष सोनी, संदीप, सप्रे कैलाश धर्मक, सीमा झरिया, नीलू सोनी, संतरीलाल बरकड़े, शाहीन खान,  संगीता अग्रवाल  हिमांशु शर्मा, सुधीर यादव, अभिनम पटेल, पंकज केहराम, संदीप पटेल की आदि की उपस्थिति रही।


मण्डला : सरपंच और उनके साथियों द्वारा शासकीय कर्मचारी से की गयी मारपीट... देखे वीडियो 




खबरों से अपडेट रहने के लिए

 

Whatsapp से जुड़े क्लिक करे..

 

News Witness app डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें..


No comments:

Post a Comment