नेशनल हाईवे पर खड़े ट्रकों को बनाते थे अपना शिकार
मंडला - दिनांक 13 /06/ 2022 प्रार्थी सोनू जाट के द्वारा बिछिया थाना पर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि जब यह ग्राम ठोडा बिछिया में अपने ट्रक क्र. NL-01-AA-9294 को खड़ा किया था. उसी समय कुछ लोग अर्टिका वाहन क्रमांक एमपी-21-सीए-8821 से आए और इसके ट्रक से डीजल निकालने लगे उनमें से कुछ लोग उसके पास आए और ट्रक में लाठी डंडा और कट्टे जैसी वस्तु से मारपीट करने लगे जब मैंने जोर जोर से चिल्लाया तो यह लोग डीजल लेकर अर्टिका वाहन से फरार हो गए. जिसकी रिपोर्ट पर थाना बिछिया में अपराध पंजीबद्ध किया गया. मामले में घटना दिनांक से ही पुलिस आरोपियों की व चोरी संपत्ति की तलाश लगातार कर रही थी. आरोपी लगातार पुलिस से लुका छुपी कर रहे थे डीजल चोरी की शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही थी. मामले की गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी बिछिया एस राम मरावी अपने साथ प्रधान आरक्षक जय पांडे आरक्षक अरविंद बर्मन ,हेमंत शिव को लेकर जबलपुर मंडला नैनपुर तरफ रवाना हुए मामले में पतासाजी करते हुए अथक प्रयास बाद बस स्टैंड मंडला मे आरोपियों की घेराबंदी की गई. 4 आरोपियों के कब्जे से वाहन अर्टीका डीजल केन डंडा लोहे की रॉड पेचकस लोहे का बका जप्त किया गया बाद आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया।
पकडे गये आरोपी
1 मोहित शिवहरे उर्फ मोहित राय पिता राजकुमार उम्र 22 साल निवासी जैन मंदिर के
पीछे हनुमान जी वार्ड मंडला
2 प्रवीण उर्फ शुभांशु नायडू पिता के गोविंदराव उम्र 22 साल निवासी मधुरम स्वीट्स के
पास थाना मंडला
3 तुषार उर्फ सेंकी श्रीधर पिता ईश्वर प्रसाद श्रीधर उम्र 19 साल निवासी वार्ड नंबर 1 नैनपुर जिला मंडला
4 अमन यादव पिता रंज्जन यादव उम्र 19 साल निवासी वार्ड नंबर 1 नैनपुर जिला मंडला
कार्यवाही में इनका रहा योगदान
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी एस राम मरावी, प्रधान
आरक्षक जय पांडे, आरक्षक अरविंद बर्मन, आरक्षक हेमंत शिव व थाना बिछिया के अन्य स्टाफ
का विशेष योगदान रहा।
खबरों से अपडेट रहने के लिए
News Witness app डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें..
No comments:
Post a Comment