मंडला - संभागीय
उड़नदस्ता आरटीओ की टीम मंडला
जबलपुर बार्डर पर डोभी गांव के पास अवैध वसूली कर रही थी जिसकी जानकारी लगते ही
मौके पर विधायक डॉ. अशोक मसकोले पहुंच गए. जहां उन्होंने सभी को डाटकर भगा दिया. इस
दौरान उन्होंने कहा की मण्डला के बीजाडांडी ब्लॉक के मण्डला जबलपुर बॉर्डर पर डोभी
में कई महीनों से संभागीय
आर टी ओ जबलपुर के द्वारा चलानी वसूली की कार्यवाही की जा रही थी. कई बार मीडिया
ने भी उजागर किया, परंतु
चलानी वसूली मनमाने तरीके से जारी थी. जिसके बाद मैंने अपनी टीम के साथ डोभी
बीजाडांडी गया, वहां पर
ट्रक और अन्य गाड़ियों वालों से बात किया कोई 500 तो कोई 2000
, 5000 मांगने की बात बताने लगे. मैंने वहां के अधिकारियों से बात की एक व्यक्ति जो अपने आपको
सबइंस्पेक्टर बता रहा था किसी भी लिहाज़ से पुलिस कम वसूली मेन जैसा गेटउप लिए
व्यक्ति जिसके पास न आईडी था न
वर्दी. वह कुछ
आधे अधूरे वर्दी पहने कुछ अलग लिबास के लोगों के साथ गाडियों को रोककर मनमाने
तरीके से वसूली में लगा था. जिसके बाद तत्काल संभागीय आर टी ओ से बात किया वह अपनी
सफाई देने लगे. उनका और उनके स्टाफ़ का यह तरीका चलानी कम वसूली
का मकसद ज़्यादा लगा. उनकी इस प्रकार कार्यवाही से क्षेत्र में एक प्रकार से आतंक
था. ड्राइवर उनकी मांग पूरी
नहीं करने पर डराने धमकाने की बातें सामने आने पर तत्काल मैंने उनको डॉट फटकार कर
अपने मण्डला जिले के बाहर किया है. और इस मामले की उच्च अधिकारियो से भी शिकायत की
है.
डॉ.अशोक मसकोले, विधायक निवास मंडला
यह भी देखे...
मण्डला : ऑटो में रखे किराना सामान की पेटी को चोरी करता चोर CCTV मे कैद... देखे वीडियो
खबरों से अपडेट रहने के लिए
No comments:
Post a Comment