मंडला - चोरी और लूट के मामले में कोतवाली पुलिस ने एक्शन लेते हुए दो शातिर बदमाशों को पकड़ा है. पुलिस ने लूट करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली बाइक और लूटे हुए मंगलसूत्र भी बरामद कर लिया है. बताया जा रहा है की आरोपीयों ने पहले योगीराज अस्पताल से बाइक चोरी की और इसके बाद राह चलते लोगों के साथ एक के बाद एक कर दो लूट की वारदात को अंजाम दिया. सबसे पहले शातिर बदमाशों ने अपराध करने की पूरी योजना बनाई. आरोपीयों का नाम अशफाक खान पिता रज्जाक खान एवं सहबाज उर्फ़ शिबू खान पिता वाहिद खान ने 5 अगस्त को योगीराज अस्पताल से बाइक हीरो स्प्लेंडर चोरी कर ले गए. इसके बाद लगातार उसी बाइक से शहर व अन्य क्षेत्रों में घूमते रहे. शातिर व आदतन आरोपियों ने पहली घटना सुहाने होम्स देवदरा के पास से एक महिला के गले से मंगलसूत्र छीन लिया. और फरार हो गए. पुलिस उनकी तलाश ही कर रही थी कि इसी बीच ईडन गार्डन कालोनी में उसी चोरी की बाइक पर सवार दोनों आरोपियों ने फिर एक राहगीर को निशाना बनाया और गले से मंगलसूत्र छीन कर भाग निकले इस घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को मिली. लगातार घटना होने से पुलिस सर्चिंग तेज हो गई. यहां पुलिस पहली लूट घटना में आरोपी की पहचान कर चुकी थी. दूसरी घटना की सूचना पर पुलिस को समझते देर नहीं लगी आरोपी वही है. जिनकी सर्चिंग की गई. पुलिस ने आरोपियों से लूटे गए मंगलसूत्र वह बाइक भी बरामद कर लिया है. आरोपियों पर चोरी व लूट की अलग-अलग घटनाओं करने पर कोतवाली थाने में कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
कार्यवाही में निरीक्षक
आशीष कुमार धुर्वे, उप
निरीक्षक खुशबू बिसेन, शक्ति
सिंह यादव, सहायक उप निरीक्षक धनराज
नंदा, आरक्षक अमित गरयार, सुंदर भलावी, विवेक राज पांडे, संतराम, बृजलाल, ब्रजेश एवं
सायबर सेल से सुरेश भटेरे की भूमिका रहीं।
यह भी देखे...
मण्डला : अवैध वसूली कर रही आरटीओ की टीम को विधायक ने भगाया... देखे वीडियो
मण्डला : ऑटो में रखे किराना सामान की पेटी को चोरी करता चोर CCTV मे कैद... देखे वीडियो
खबरों से अपडेट रहने के लिए
News Witness app डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें..
No comments:
Post a Comment