लाठी से पीटकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Tuesday, August 30, 2022

demo-image

लाठी से पीटकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

ht

हत्या के आरोपी को घुघरी पुलिस ने 24 घंटे में पकड़ा 

मंडला - ग्राम धोबाबार थाना घुघरी में प्रेमलाल कुलस्ते को हरिलाल करचाम द्वारा लाठी से मार कर गिरा दिया था। जिसेे बेहोशी के हालत में अस्पताल घुघरी इलाज के लिए ले जाया गया। इलाज के दौरान प्रेमलाल कुलस्ते पिता राम सिंह कुलस्ते 48 वर्ष निवासी धोबाबार की मृत्यु हो गई। प्रार्थी अनसूईया बाई पति प्रेमलाल कुलस्ते की रिपोर्ट पर थाना घुघरी में अपराध क्रमांक 173/22 धारा 302 आईपीसी के तहत आरोपी हरिलाल पिता महरु सिंह करचाम निवासी धोबाबार के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।  जानकारी अनुसार इस हत्या के मामले में पुलिस अधीक्षक मंडला के निर्देशानुसार घुघरी पुलिस के द्वारा 24 घंटे के अंदर हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय मंडला पेश किया गया। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया। आरोपी को पकडऩे की कार्रवाई के दौरान प्रभारी थाना घुघरी उपनिरीक्षक एसएस उसराठे, सहायक उपनिरीक्षक मनोरंजन नगपुरे, आरक्षक  राजेश मरकाम, पुनाराम सल्लाम, सैनिक लखन सिंह की भूमिका रही।

1661877278507202-0

No comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *