मंडला – जिला मुख्यायल से 30
किमी दूर ग्राम
लिंग पौंडी अंतर्गत नर्मदा नदी स्थित टापू में 3 लोगो के फसे होने की सूचना स्टेट कमांड सेंटर भोपाल
से SDERF टीम को 21 अगस्त की शाम 06:15 बजे मिली
है, इस सूचना पर SDERF से रेस्क्यू टीम प्लाटून कमांडर हेमराज परस्ते के नेतृत्व
में रवाना हुई है. लेकिन रात्रि और पानी का अधिक बहाव होने के कारण रेस्क्यू नही
किया जा सकता. आज सुबह 22 अगस्त को रेस्क्यू कर टापू में फसे 3 लोगो को सुरक्षित निकाल लिया गया है. जिनके नाम बसंत भारतीय, सहदेव नंदा, तिलकराम भारतीय बताया जा
रहा है. रेस्क्यू कार्य में SDERF से प्लाटून कमांडर हेमराज परस्ते, सैनिक सुकरात, राहुल, अजीत, संदीप, सदन, रामप्रकाश, अनुराग आदि मौजूद रहे.
खबरों से अपडेट रहने के लिए
No comments:
Post a Comment