मंडला - जिले के
मवई ग्राम पंचायत के सरपंच और उनके साथियों द्वारा एक शासकीय कर्मचारी से मारपीट करने
का मामला सामने आया है. जिसकी शिकायत पीड़ित द्वारा मवई थाने में दर्ज कराई
गई है. जहां मवई पुलिस ने सरपंच के ऊपर मामला दर्ज कर लिया है. घटना के
बारे में बताया गया है कि मप्र डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के मवई विकासखंड
प्रबंधक राकेश जंघेला और सभी अजीविका समूह से जुड़े हुए कर्मचारियो और महिलाओ
द्वारा मवई सरपंच पर अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट करने और शासकीय कार्य मे
बाधा डालने की शिकायत मवई थाने में दर्ज कराई गई है. घटना के
बारे में पीड़ित ने बताया कि ग्राम पंचायत मवई ने आजीविका मिशन द्वारा हस्तकरघा
प्रशिक्षण की राशि देने और आवेदको के नाम पर बिना सहमति के लोन लेकर आर्थिक लूट
करने के संबंध में जांच किये जाने का नोटिस दिया था. इसी
मामले की जांच का प्रतिवेदन लेकर जब वे मवई पंचायत भवन पहुंचे. तब सरपंच
ने जांच से असंतुष्ट होकर उनके साथ मारपीट कर दी. जिससे उनको
गंभीर चोट आई है. फिलहाल पीड़ित आजीविका मिशन मवई प्रबंधक राकेश
जंघेला द्वारा सरपंच और उनके साथियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग करते हुए
मामला दर्ज कराया है. वही इस मामले में एएसपी गजेंद्र सिंह कंवर ने
बताया कि आजीविका मिशन के मवई ब्लॉक कोऑर्डिनेटर के साथ सरपंच द्वारा मारपीट किये
जाने का मामला आया है. इसमें शासकीय कार्य मे बाधा डालने सहित अन्य
धाराओं पर मामला दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है.

No comments:
Post a Comment