मंडला - नाली की सफाई के लिए सरपंच ने फावड़ा उठाकर सफाई कर्मचारियों का सहयोग कर स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया। गौरतलब है कि जनपद मुख्यालय मवई में व्यवस्थित नाली के अभाव में जल निकासी में समस्या विगत अनेक वर्षों से बनी हुई है। आधे घंटे की बारिश बस स्टैंड के पास मुख्य मार्ग नाले में तब्दील हो जाता है। कई वर्षों से जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों से आम जन समस्या के निराकरण के लिए निवेदन करते रहे लेकिन कोई हल नहीं निकला। कुछ हिस्से में नाली निर्मित है लेकिन सफाई के अभाव में जल निकासी नहीं हो रही है।
जिसकी वजह से घरों में पानी घुस रहा था। हाल ही में हुई बारिश से अत्यधिक जल भराव, घरों में पानी पहुंचने एवं कच्चे मकानो को नुकसान पहुंच रहा था। जिसकी जानकारी वार्ड क्रमांक 6 से पंच विजय लक्ष्मी पाठक को लगते ही सरपंच एड हीरा लाल धुर्वे को समस्या से अवगत कराया। सरपंच ने मौके पर पहुंच कर आम जन की समस्या देखी एवं तत्काल मजदूर लगाकर नाली सफाई का कार्य करवाया। लगातार बारिश से जल भराव की स्थिति पर सोमवार सुबह सरपंच हीरा लाल धुर्वे एवं वार्ड पंच विजय लक्ष्मी पाठक ने वार्ड में पहुंचकर लोगो से मिले और समस्याओं की जानकारी ली। कुछ हिस्सा की सफाई बाकी थी इसे देख सरपंच फावड़ा लेकर खुद सफाई करने नाली में उतर गए व सफाई कर रहे कर्मियों का सहयोग किया। सरपंच एडवोकेट हीरा लाल धुर्वे ने सभी से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की है। व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठान के सामने कूड़ा दान रखने, अपने प्रतिष्ठान, मकान के आसपास स्वच्छता का बनाए रखने को कहा है।
Sourse - Patrika
खबरों से अपडेट रहने के लिए
News Witness app डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें..

No comments:
Post a Comment