युवा भाजपा नेता पर जानलेवा हमला मामलें में 7 आरोपी गिरफ्तार - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Saturday, September 17, 2022

युवा भाजपा नेता पर जानलेवा हमला मामलें में 7 आरोपी गिरफ्तार


मण्डला - खूटा पड़ाव में एक भाजपा नेता और पूर्व युवा मोर्चा मंत्री विकास यादव पर हमला करने वाले मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार विकास यादव और बदमाश जावेद उर्फ बकरीदी के बीच पहले से ही विवाद था. इसी विवाद को लेकर बीती देर रात जब विकास यादव घर पर अकेले थे. उस दौरान 7 से 8 बदमाशों ने उनके घर पर हमला कर दिया। पहले उन्होंने दरवाजे से अंदर घुसने का प्रयास किया. जिसमें उन्हें सफलता नहीं मिली तो वे छत पर चढ़ गये और छत की सीट काटकर अंदर घुस गये, जहां उन्होंने विकास यादव पर धारदार हथियारों से वार किया. इसके बाद विकास को घर से बाहर निकालकर उन पर चाकू एवं अन्य धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में उन्हें गर्दन, पेट, पीठ में गंभीर चोटें आई हैं. उन्हें तत्काल बीजाडांडी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर मेडिकल कॉलेज रैफर किया गया है. फिलहाल पुलिस ने 7 आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है.वही एक आरोपी की तलास जारी है।

No comments:

Post a Comment