8 बदमाशों ने भाजपा नेता पर धारदार हथियारों से किया हमला, जान बचाने वाले पुलिस आरक्षक को एसपी ने किया सम्मान... देखे वीडियो - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Tuesday, September 20, 2022

8 बदमाशों ने भाजपा नेता पर धारदार हथियारों से किया हमला, जान बचाने वाले पुलिस आरक्षक को एसपी ने किया सम्मान... देखे वीडियो

मण्डला - जिले में बीते दिनों बीजेपी नेता की जान बचाने वाले पुलिस आरक्षक अभिषेक मिश्रा मंडला एसपी ने अपने कार्यालय में  सम्मानित किया है. एस पी यशपाल सिंह राजपूत ने आरक्षक  को प्रशस्ति पत्र और नगद राशि देकर सम्मानित किया है. इस सम्मान को पाकर आरक्षक अभिषेक बहुत खुश है. और अब दोगुनी ऊर्जा से  काम करने करने की बात कह रहा है. वंही पुलिस अधीक्षक  का कहना है कि आरक्षक ने न केवल एक व्यक्ति की जान बचाई बल्कि अपने कर्तव्य को निभाया है. ऐसे जवानों का सम्मान करने से न सिर्फ इनका मनोबल बढ़ता है. बल्कि बेहतर काम करने की ऊर्जा भी मिलती है. आपको बता दे गत दिवस बीजाडांडी के ग्राम चरगांव पहुंचे सी एम शिवराज सिंह ने भी आरक्षक के काम की सराहना की थी. जिसके बाद आज उसे सम्मानित किया गया है. आपको बता दे बीते 15 सितंबर की रात कुख्यात बदमाश जावेद उर्फ बक़रीदी व उसके सात साथियों ने एक बीजेपी नेता विकास यादव पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया था. जिसे आरक्षक ने न केवल बदमाशों से बचाया था. बल्कि अस्पताल पहुंचाया था. बीजेपी नेता विकास अब भी जबलपुर में इलाजरत है.


खबरों से अपडेट रहने के लिए

 

Whatsapp से जुड़े क्लिक करे..

 

News Witness app डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें..

No comments:

Post a Comment