मंडला। सोमवार को अग्रसेन
जयंती के अवसर पर पिछले एक सप्ताह से आयोजित कार्यक्रमों का समापन अग्रसेन महाराज
की महाआरती के साथ हुआ। नवयुवक मंडल के अध्यक्ष मधुर अग्रवाल ने बताया कि अग्रसेन
जयंती के अवसर पर प्रतिवर्षानुसार इस बार भी विविध कार्यक्रमों का आयोजन हुआ
जिसमें बच्चों की 100 मीटर, 200 मीटर दौड़, मेढक दौड़, स्लो साइकिल, चित्रकला, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आदि आयोजन हुए।
निकाली गई भव्य शोभायात्रा
अग्रवाल नवयुवक मंडल द्वारा दी गई जानकारी अनुसार
सोमवार को सुबह 9 बजे नर्मदा जी वार्ड से वाहन रैली निकाली गई। यह रैली उदय चौक
होते हुए अग्रसेन चौक, बैगा-बैगी चौक, महाराजपुर होते हुए पुनः बिंझिया, लालीपुर, चिलमन चौक होते हुए अग्रसेन चौक में रैली
का समापन हुआ। कई स्थानों में वाहन रैली का स्वागत किया गया। इसके बाद शाम 5 बजे बुधवारी
चौक से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें में कई तरह की जीवंत झांकियों के साथ
चलित आर्केस्ट्रा को शामिल किया गया था। अग्रसेन महाराज की इस शोभायात्रा में बड़ी
संख्या में अग्रवाल समाज के बच्चे-बूढ़े, पुरूष-महिलाएं सभी जयकारे लगाते हुए
धार्मिक धुनों में बज रहे गीतों में झूम रहे थे। यह शोभायात्रा बुधवारी से उदय चौक, चिलमन चौक
होते हुए अग्रसेन चौक में समापन हुआ।
महाआरती का आयोजन
तहसील कार्यालय के पास अग्रसेन चौक मंे बाजे-गाजे के
साथ समाज के लोगों द्वारा अग्रसेन महाराज की आरती उतारी गई और भण्डारा प्रसाद
वितरण के साथ एक अग्रसेन जयंती के अवसर पर एक सप्ताह से आयोजित कार्यक्रमों का
समापन हुआ। इस अवसर पर नवयुग मंडल के अध्यक्ष मधुर अग्रवाल, उपाध्यक्ष अभय
अग्रवाल, कोषाध्यक्ष
मानस गोयल, सचिव प्रवेश बंसल, सह सचिव अमन अग्रवाल, सहित राहुल
आशुतोष आशीष ऋषभ अनुराग, पंकज, शिवांशु, रोहित, अभी, अंकित सेजल, हर्ष कार्यकारिणी में आवास मुकुल रोहित मोहित, शुभम, सूरज, प्रशांत विवेक
उत्कर्ष हनी कान्हा, मीडिया प्रभारी देवेन्द्र सल्लू अग्रवाल, अनमोल अग्रवाल, अग्रज मंडल के
प्रशांत, बंटी, राकेश, अमित अग्रवाल, लक्ष्मीकांत
ब्रजकिशोर, अमित मॉडर्न राकेश विकास राजू वैभव नीरज इंद्र सहित बड़ी संख्या
में अग्रवाल समाज के लोग उपस्थित रहे।
खबरों से अपडेट रहने के लिए
No comments:
Post a Comment