मंडला- बीजाडांडी थाना क्षेत्र में दो युवकों द्वारा पति पत्नी पर
तलवार से हमला कर घायल करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार बतादें
ग्राम उदयपुर में विकास नामक युवक घायल महिला के घर के सामने गाली गलौज कर था
जिसका उक्त महिला और उसके पति ने विरोध किया इसी आरोपी युवक नाराज होगा और घर से
तलवार लाकर पति पत्नी के ऊपर तलवार हमला कर दिया जिससे महिला के सिर में गंभीर
चोटें आई है वही घायल महिला को परिजनों व पड़ोसियों की मदत्त से एम्बुलेंस में
बिठाकर बीजाडांडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जहां पर उसका
इलाज जारी है और महिला की हालत गंभीर बनी हुई है वही उक्त घटना क्रम की बीजाडांडी
पुलिस जांच कर रही है।
खबरों से अपडेट रहने के लिए
No comments:
Post a Comment