![]() |
स्वास्थ्य प्रबंधन, पीएचई विभाग, पंचायत टीम से ली जानकारी, दिए निर्देश |
मण्डला - बिछिया विकासखंड के ग्राम लफरा में डायरिया का प्रकोप फैला हुआ है। ग्रामीणों की जागरूकता जनप्रतिनिधियों की सक्रियता के चलते दो दिन बाद प्रशासन हरकत में आया और गांव में ही इलाज के साथ आसपास के स्वास्थ्य केंद्रों व जिला अस्पताल में इलाज की व्यवस्था दुरुस्त की गई। गांव में संक्रमण फैलने की जानकारी लगते ही बिछिया विधायक ने जिला कलेक्टर सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बात की थी और तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए थे। इसी क्रम में मंगलवार को बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा और जनपद बिछिया की अध्यक्ष श्रीमती शकुना उइके प्रभावित ग्राम लफरा पहुंचे और ग्रामीणों से मिले। ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के बाद विधायक पट्टा ने वहां मौजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम और पीएचई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।
स्वास्थ्य विभाग की एएनएम व नर्स को
गांव में मुख्यालय बनाकर रहने हेतु कहा साथ ही गांव में तत्काल एक स्थायी
एमपीडब्ल्यू को पदस्थ करने हेतु सीएमएचओ से बात की। पीएचई के उपयंत्री को फूटी हुई
पाइपलाइनो का सुधार तत्काल करवाने हेतु निर्देशित किया साथ ही कार्यपालन यंत्री को
विभाग की मेकेनिकल टीम लगाकर सुधार करवाने हेतु कहा। बिजली विभाग के कार्यपालन
अभियंता से बात कर लफरा फीडर अलग करते हुए ज्यादा से ज्यादा समय तीन फेस बिजली
उपलब्ध करवाने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान विधायक व जनपद अध्यक्षा दोनो ही
पीड़ित परिवारों में पहुंचे और दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित कर हर संभव सहयोग की
बात कही। पंचायत सरपंच व सचिव को पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने के
लिए कहा गया। इस दौरान ग्राम कांग्रेस लफरा के कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीणजन व
विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
खबरों से अपडेट रहने के लिए
No comments:
Post a Comment