मंडला – बीजाडांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खूटपड़ाव के पास रात्रि के समय हमलवारों द्वारा भाजपा नेता पूर्व युवामोर्चा मंत्री विकास यादव को चाकू से हमला कर लहूलुहान कर दिया गया है. जिसके बाद स्थानियों द्वारा तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीजाडांडी लाया गया. प्राथमिक उपचार के दौरान गंभीर हालत की स्थिति को देखते हुए चिकित्सक द्वारा जबलपुर रिफर किया गया. स्थानियों अनुसार कुख्यात बदमाश जावेद उर्फ़ बकरीदी ने ही किया है हमला. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है फिलहाल पुलिस जाच में जुटी.
खबरों से अपडेट रहने के लिए
No comments:
Post a Comment