मंडला। आदिम जाति सहकारी समिति मर्यादित अंजनिया द्वारा मंगलवार को आयोजित किसानों की वार्षिक साधारण आम सभा में अव्यवस्थाओं का आलम था। यहां किसानों के लिए किसानों के बैठने के लिए न तो पर्याप्त कुर्सियों की व्यवस्था थी। न ही सहकारी समिति के अंतर्गत आने वाले सभी ग्रामों से किसानों को बुलाया गया था। बताया जाता है कि आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित अंजनिया के अंतर्गत अंजनिया सहित आसपास के 56 गांव आते हैं। जहां के किसान खाद बीज तथा ऋण के लिए इस संस्था पर आते हैं। किसानों की वार्षिक आम सभा में आदिम जाति सहकारी समिति द्वारा समिति से ऋण लेने वाले कृषकों, शेयर होल्डर और अन्य कृषकों को बुलाया जाता है। जिसमें कृषकों को समिति की वार्षिक गतिविधियों से अवगत कराया जाता है।
वहीं खाद, बीज के संबंध में भी जानकारी
प्रदान की जाती है परंतु इस महत्वपूर्ण आम सभा में समिति के प्रशासक तथा प्रबंधक
द्वारा मनमानी करते हुए न केवल औपचारिकता पूर्ण कार्यक्रम किया गया। बल्कि किसानों
को सभा की
जानकारी
भी नहीं दी गई। किसानों ने समिति पर मनमानी किए जानें का आरोप लगाया है। आमसभा में
उपस्थित किसानों नें धान खरीदी के दौरान आनें वाली समस्याओं को लेकर प्रबंधक रामफल
रघुवंशी को आड़े हाथों लिया। किसानों ने आरोप लगाया कि धान खरीदी के दौरान
अनियमित्ताएं की जाती है। जिस पर रोक लगाया जाना चाहिए।
No comments:
Post a Comment