जेईई नीट में सफल विद्यार्थियों को विधायक ने किया सम्मानित, प्रत्येक को देंगे 5 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Thursday, September 15, 2022

जेईई नीट में सफल विद्यार्थियों को विधायक ने किया सम्मानित, प्रत्येक को देंगे 5 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि

मण्डला - जिले की शासकीय संस्थाओं में अध्ययन रत विद्यार्थियों ने इस वर्ष जेईई व नीट की परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की है। सफल विद्यार्थियों का प्रोत्साहन करने व उन्हें सम्मानित करने के लिए बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सिझौरा पहुंचे और यहाँ से सफल हुए सभी विद्यार्थियों को पुष्पहार पहनाकर व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उन्हें बिछिया विधानसभा के बिछिया, मवई व घुघरी विकासखंड के सभी सफल विद्यार्थियों को पांच पांच हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा भी की। 

विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए विधायक ने कहा कि आज हमारा जिला किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है, जेईई व नीट में सफल होकर आप सभी ने आने वाले बैच के लिए संभावनाओं के द्वार खोल दिये हैं आपसे प्रेरित होकर अगले वर्ष इससे भी ज्यादा संख्या में विद्यार्थी सफल होंगे। बिना किसी विशेष कोचिंग के आप सभी ने ये सफलता अर्जित की है यह अपने आप में सबसे महत्वपूर्ण है। आने वाला समय एक सुनहरा अवसर लिए खड़ा है आप इसी तन्मयता से मेहनत करते रहिये हम हर सहयोग के लिए आपके साथ खड़े मिलेंगे। हमारे बिछिया विधानसभा क्षेत्र से काफी संख्या में विद्यार्थियों ने सफलता अर्जित की है यह हमारे लिए गौरव की बात है। इसके पश्चात विधायक ने स्कूल के मेस पहुंचकर बच्चों के साथ उनके बीच बैठकर खाना भी खाया। 

अपने विधायक को अपने बीच पाकर बच्चे काफी उत्साहित रहे और अपनी पढ़ाई व भविष्य से जुड़ी अनेक बातें बेझिझक विधायक के साथ करते रहे। इस दौरान विद्यालय प्राचार्य आत्मजीत सिंह अहलूवालिया, स्टॉफगण, रेवाराम साहू, प्रशांत सैयाम सहित सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment