मंडला - जिले में नगरीय निकाय चुनाव के बीच निवास नगर परिषद के तत्कालीन नगर
पंचायत अध्यक्ष पर दैनिक वेतन भोगी कर्मियों को नियमित करने के नाम पर 12 लाख रुपए हड़पने के आरोप लगे हैं. दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने इसकी
शिकायत एसपी कार्यालय पहुंचक एडिशनल एसपी से की है. जिसमें एडिशनल एसपी ने जांच के
निर्देश दिये है. दैनिक वेतन भोगी कर्मियों ने आरोप लगाए हैं कि अक्टूबर साल 2020
में चैनसिंह वरकड़े नगर पंचायत अध्यक्ष निवास ने दैनिक वेतन भोगी
कर्मियों को नियमित करने का लालच देकर उनसे 2-2 लाख रुपए
लिये थे. जिसमें उन्होने 6 कर्मियों से 12 लाख रुपए ले लिये हैं. जिसके बाद नियमित नहीं होने और परिषद अध्यक्ष का
कार्यकाल खत्म होने पर कर्मियों ने अपने रूपयो की वापस मांग की जिस पर अध्यक्ष ने
कल आज वापस करते हुए टालमटोल करते रहे.
जिसके बाद इसकी शिकायत उन्होने एडिशनल एसपी
से की है. दैनिक वेतन भोगी कर्मियों ने बताया है कि उन्होंने पूर्व में नगर पंचायत
अध्यक्ष को दी गई राशि ब्याज, जमीन और जेवर गिरवी रखकर दी
है. जिससे उन्हें परेशान और प्रताड़ित होना पड़ रहा है. वही इस मामले में तत्कालीन
अध्यक्ष ने अपने ऊपर लगे आरोपो को खारिज किया है. उन्होने इसे हो रहे चुनाव से
जोड़ते हुए विपक्ष की चाल बताई है. फिलहाल पुलिस मामले की जाच में जुटी.
खबरों से अपडेट रहने के लिए
News Witness app डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें..
No comments:
Post a Comment