मंडला - ग्राम सिझौरा में दिनांक 9-10 अगस्त की दरमियानी रात राजू मोबाइल शॉप जिसके संचालक राजकुमार मिश्रा हैं. उक्त दुकान से मोबाइल चोरी हुई थी जिसकी शिकायत प्रार्थी ने बिछिया थाने में दर्ज करवाई थी और अपराध क्रमांक 303/22 धारा 457, 380 भादवि के तहत मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपी की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही थी। साइबर सेल और गुप्त सूचनाओं की मदद से उक्त घटना को अंजाम देने वाले आरोपी के बारे में जानकारी निकाली गई कि उक्त घटना को अंजाम देने वाला आरोपी ग्राम सूरजपुरा थाना मोतिनाला का रहने वाला सुरेश कुशराम पिता लखनू कुशराम है जिसके द्वारा घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ की गई जिस पर आरोपी ने जुर्म कुबूल किया और आरोपी के पास से चोरी किए गए कुल 11 मोबाइल और 1 मोटर साइकिल जो धनगाव मवई से चोरी की थी. पुलिस के द्वारा बरामद की गई आगे की कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
कार्यवाही में सराहनीय भूमिका
कार्यवाही में निरीक्षक एस राम मरावी, उप निरीक्षक मानिक पटले, सहायक उप निरीक्षक धनपाल बिसेन, लक्ष्मी पुष्पकार, आरक्षक अरविंद बर्मन,पलाश पटेल, नवीन उईके, साइबर सेल से सूर्यचंद बघेले का विशेष योगदान
रहा।
खबरों से अपडेट रहने के लिए
News Witness app डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें..
No comments:
Post a Comment