मंडला - वन ग्राम मनोरी के ग्रामीणों ने कार्यालय कनिष्ठ यंत्री म.प्र.पूर्व क्षेत्र, विद्युत वितरण कंपनी सिझौरा का किया घेराव. ग्राम में हो रही विद्युत कटौती से परेशान है ग्रामीण. विगत कुछ समय पहले ही ग्राम में विद्युत आपूर्ति चालू की गई है. लेकिन आज दिनांक तक विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से संचालित नही की जा रही और बिजली के बिल भी निरंतर आ रहे है जिसका भुगतान भी उपभोक्ताओं के द्वारा नियमित रूप से किया जा रहा है। जिसके कारण ग्रामीण उपभोक्ता अपने-आप को ठगा सा महसूस कर रहे है. जिसकों लेकर ग्रामीणों ने आज विद्युत वितरण केन्द्र सिझौरा का घेराव किया. और कार्यायल के गेट पर दिया, चिमनी, लालटेन जला कर जमकर नारेबाजी की है.
रिपोर्ट - मनोज यादव
No comments:
Post a Comment