मण्डला - जिलें में बारिश का दौर जारी हैं. और कही-कही आकाशीय बिजली का कहर भी जारी हैं। वही जानकारी के अनुसार निवास थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुकाश खुर्द में सुनीता पट्टा पति हल्के राम पट्टा उम्र 40 वर्ष जो की जंगल लकड़ी बिनने गई हुई थी. तभी अचानक बारिश होने लगी और सागौन के पेड़ के नीचे रूक गई तभी अचानक आकाशीय बिजली गिर गई और सुनीता उसकी चपेट में आ गई और मौके पर मौत हो गई। वही घटना की जनकारी सुनीता के साथ जंगल लकड़ी बीनने गई बेटी ने परिजनों व पुलिस को दी।
खबरों से अपडेट रहने के लिए

No comments:
Post a Comment