बिना हेलमेट साधारण सड़क भी मौत का कुआं, सर्कस के कलाकार ने दिया संदेश - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Sunday, October 30, 2022

बिना हेलमेट साधारण सड़क भी मौत का कुआं, सर्कस के कलाकार ने दिया संदेश

मंडला - बिना हेलमेट साधारण सड़क भी मौत का कुआं है मौत के कुआ सर्कस में मोटर साइकल चलाने वाले वाहन चालक विनोद ने यह संदेश आज मेले के दौरान दिया। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मड़ई मेलो के दौरान यातायात पुलिस जगह जाकर यातायात जागरूकता का संदेश दे रही है

इसी दौरान सेमर खापा मडई में आए मौत का कुआ सर्कस में खेल दिखाने वाले  मोटरसाइकिल चालक विनोद ने यातायात पुलिस के साथ मिलकर मेले में आए लोगों को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करने एवं यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया। यातायात पुलिस  मेले में लोगों को पंपलेट वितरण कर यातायात पुलिस ने जानकारी प्रदान की एवं लोगों से दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने और नियमों का पालन करने की अपील की।

No comments:

Post a Comment