मण्डला : चाट, फुलकी की दुकानें प्रतिबंध, 80 लोग बीमार होने के बाद अपर कलेक्टर ने किया आदेश जारी - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Sunday, October 23, 2022

मण्डला : चाट, फुलकी की दुकानें प्रतिबंध, 80 लोग बीमार होने के बाद अपर कलेक्टर ने किया आदेश जारी


मण्डला - जन स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा चाट, फुलकी की दुकानें तथा हाथ ठेलों को अगले आदेश तक (विक्रय की जा रही सामग्रियों की गुणवत्ता की जांच पूरी होने तक) मंडला जिले में प्रतिबंधित कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार मण्डला एवं चिरईडोंगरी में पानीपुरी (फुल्की) खाने से लगभग 80 व्यक्तियों को उल्टी-दस्त की शिकायत हुई थी।  उनका ईलाज जिला चिकित्सालय मण्डला में जारी है। अपर कलेक्टर  ने स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए जिले में चाट-फुल्की की लगने वाली दुकानें तथा हाथ ठेलों को (विक्रय की गई सामग्रियों की गुणव की जांच कार्यवाही पूर्ण होने तक) सम्पूर्ण मण्डला जिले में आगामी आदेश तक प्रतिबंधित किये जाने का आदेश पारित किया है।


No comments:

Post a Comment