![]() |
आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही |
मण्डला - जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि जिले में नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत जिला
कलेक्टर, हर्षिका सिंह के निर्देशानुसार मदिरा के अवैध विनिर्माण, परिवहन, संग्रहण व विक्रय के रोकथाम हेतु कार्यवाही जारी है। उन्होंने बताया कि आबकारी
टीम को सूचना प्राप्त होने पर शहर से लगे ग्राम पंचायत कटरा के अंतर्गत बर्राटोला, पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास एक मकान की तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान मकान में
संग्रहित 16 पेटी गोवा व्हिस्की,
06 पेटी मैकडॉवल रम, 09 पेटी मैकडॉवल व्हिस्की एवं 06 बोतल ओल्डमक रम की कुल 31 पेटी व 06 बोतल अंग्रेजी शराब जप्त की गई। जप्त अंग्रेजी
शराब की अनुमानित कीमत रूपये 225000/- आंकी गयी है। प्रकरण को विवेचना में लेकर इस अपराध
के लिये आरोपी के विरूद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)ए, 34(2) के अन्तर्गत न्यायालयीन मामला दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है। उक्त
कार्यवाही में आबकारी विभाग के मैदानी अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल रहे। जिले में
शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कड़ी नजर रखते हुए अवैध शराब के विनिर्माण, परिवहन, संग्रहण व विक्रय की रोकथाम हेतु निरंतर गश्त एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही
जारी रहेगी।
VIDEO : नाला में मिला नवजात का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी.... देखे वीडियो
खबरों से अपडेट रहने के लिए
News Witness app डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें..
No comments:
Post a Comment