(नवरात्रि में धार्मिक गीतों पर थिरके भक्तों के कदम, आयोजन को बनाया सफल)
मंडला - प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी सुभाष वार्ड में माँ खोडियार समिति के द्वारा निशुल्क गरबा आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में महिलाएं एवं युवतियां शामिल हुईं। इसके आयोजन में थीम के आधार पर प्रदर्शन काफी सराहनीय और आकर्षक रहा, मां की आराधना पर धार्मिक गीतों पर हर उम्र की प्रतिभागी शामिल हुए और आयोजन को प्रशंसनीय बनाया।
गरबा के लिए प्रशिक्षण कुछ दिन पहले ही शुरू कर दिया गया था इसमें महक सीरवानी, प्रिया मालवानी, पलक सीरवानी, जया क्षत्री,तमन्ना क्षत्री,रूपाली क्षेतीजा का सराहनीय योगदान रहा। चार दिवसीय खोडाल रास गरबा महोत्सव में अलग अलग दिन पर अलग ड्रेस कोड में प्रतिभागियों ने अपनी बेहतर प्रस्तुति दी, समिति का उद्देश्य हमारी धार्मिक परंपरा, भक्ति की आराधना, कलाकारों का उत्साह वर्धन करना रहता है।
आयोजन के समापन में विजेता प्रतिभागियों जिसमें बेस्ट डांडिया, बेस्ट गरबा, बेस्ट डांस, बेस्ट कोस्ट्यूम प्रतिभागी शामिल रहे जिनका सभी दिन मिलाकर बेहतर प्रदर्शन रहा उनको पुरस्कृत किया गया,
पुरस्कार वितरण में समिति के
सदस्य, गणमान्य नागरिक,श्रद्धालु गण और बङी संख्या में प्रतिभागी
उपस्थित रहे। आयोजन को सफल बनाने में समिति के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
खबरों से अपडेट रहने के लिए
No comments:
Post a Comment