जंगली हाथियों के झुंड के हमले में एक व्यक्ति की मौत - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Monday, October 3, 2022

जंगली हाथियों के झुंड के हमले में एक व्यक्ति की मौत

मंडला - रात्रि के समय ग्राम सठिया पंचायत पखवार विकास खंड मवई तहसील बिछिया जिला मंडला में हाथियों का झुंड पहुंच कर धान खेत में मढ़वा माचा बनाकर रखवाली कर रहे ग्रामीण पर हाथियों का झुंड ने हमला कर दिया जिससे दुखी राम यादव उम्र 30 की मौत हो गयी. 

सुबह जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण जन खेत पहुच गये है. और पुलिस व वन विभाग को इसकी जानकारी दे दी गयी है. विगत कई दिनों से हाथियों का झुंड विचरण करते देखा गया था लेकिन वन विभाग ने हाथियों को पकड़ने की कोई भी कार्यवाही नही की जिसके चलते आज एक ग्रामीण की मौत हो गयी है.

रिपोर्ट – सुशील बंजारा, मोतिनाला


खबरों से अपडेट रहने के लिए

 

Whatsapp से जुड़े क्लिक करे..

 

News Witness app डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें..

No comments:

Post a Comment