मंडला - रात्रि के समय ग्राम सठिया पंचायत पखवार विकास खंड मवई तहसील बिछिया जिला मंडला में हाथियों का झुंड पहुंच कर धान खेत में मढ़वा माचा बनाकर रखवाली कर रहे ग्रामीण पर हाथियों का झुंड ने हमला कर दिया जिससे दुखी राम यादव उम्र 30 की मौत हो गयी.
सुबह जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण
जन खेत पहुच गये है. और पुलिस व वन विभाग को इसकी जानकारी दे दी गयी है. विगत कई
दिनों से हाथियों का झुंड विचरण करते देखा गया था लेकिन वन
विभाग ने हाथियों को पकड़ने की कोई भी कार्यवाही नही की जिसके
चलते आज एक ग्रामीण की मौत हो गयी है.

रिपोर्ट
– सुशील बंजारा, मोतिनाला
खबरों से अपडेट रहने के लिए
No comments:
Post a Comment