लापरवाही बरतने पर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Wednesday, October 26, 2022

लापरवाही बरतने पर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया

 

मण्डला - खाद्य सामग्रियों की सैंपलिंग में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी हर्षिका सिंह ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। 

जानकारी के अनुसार चिरईडोंगरी एवं मण्डला में पानीपुरी के सेवन से लगभग 80 लोगों को उल्टी एवं दस्त की शिकायत होने से जिला चिकित्सालय एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणगंज में ईलाज कराया गया है। इस प्रकार की घटना पूर्व में भी हो चुकी है। सेंपलिंग कार्य के लिये अधीनस्थ सेम्पलिंग टीम का पर्यवेक्षण सही से नहीं करने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अभिहीत अधिकारी खाद्य सुरक्षा प्रशासन को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है

इसी प्रकार सेंपलिंग कार्य में लापरवाही बरतने के कारण ऐसी घटना बार-बार घटित हो रही है, जिस पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी वंदना थांगले एवं गीता तांडेकर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। संबंधितों को 3 दिवस में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। समयावधि में जवाब प्रस्तुत न करने या जवाब संतोषप्रद न होने की दशा में अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।

खबरों से अपडेट रहने के लिए

 

Whatsapp से जुड़े क्लिक करे..

 

News Witness app डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें..

1 comment:

  1. And lastly, they can be found in social locations like bars and restaurants, making them simply accessible. Yasmin is an iGaming and gaming journalist with over 10 years of writing about numerous publications. Her experience spans the whole 카지노 사이트 thing} of iGaming, traditional sports, as well as|in addition to} on-line poker.

    ReplyDelete