जनशिक्षकों व बीआरसी को कारण बताओ नोटिस जारी, प्राथमिक शाला शिक्षक के विरूद्ध कार्यवाही करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Thursday, October 20, 2022

जनशिक्षकों व बीआरसी को कारण बताओ नोटिस जारी, प्राथमिक शाला शिक्षक के विरूद्ध कार्यवाही करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश


मंडला - कलेक्टर हर्षिका सिंह ने मवई विकासखंड की विभिन्न ग्रामों का भ्रमण कर शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा लिया। कलेक्टर ने शालाओं की समुचित मॉनीटरिंग नहीं करने पर संबंधित जनशिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए उनकी विभागीय जांच करने तथा शालाओं में शतप्रतिशत पुस्तकों का वितरण नहीं होने पर बीआरसी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। 

बिना अनुमति शाला में अनुपस्थित रहने पर कलेक्टर ने प्राथमिक शाला मड़फा के शिक्षक मोहन सिंह बघेल के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को निर्देशित किया।

उन्होंने कहा कि शाला भवनों की मरम्मत के लिए आवश्यक कार्यवाही करें। शालाओं में बिजली एवं पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करें।

No comments:

Post a Comment