जितनी आवश्यकता हो उतना ही भोजन लें थाली में - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Saturday, October 8, 2022

जितनी आवश्यकता हो उतना ही भोजन लें थाली में

सिंधु नवयुवक मंडल के द्वारा नाटकीय आयोजन के माध्यम से दिया गया जागरूकता संदेश


मंडला - सिंधु नवयुवक मंडल मंडला के द्वारा नवरात्रि पर्व के आयोजन की श्रृंखला में नाट्य मंचन का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके माध्यम से बताया गया कि किस तरह से किसान अपना तन मन धन लगाकर कितनी मेहनत से अन्न की पैदावार करता है, 

इसके लिए उसे साहूकारी कर्ज के दौर से भी गुजरना पङता है और इसके बाद जब आम नागरिक थाली में आवश्यकता से अधिक भोजन लेते हैं और अंत में बचे हुए अन्न को कूङेदान में डाल देते हैं. जबकि वह अन्न कुछ गरीबों के जीवन यापन के लिए कितना महत्वपूर्ण है, इससे उन गरीबों का पेट भर सकता है। 

अधिकांश समारोह, पार्टी में लोग आवश्यकता से अधिक भोजन लेते हैं और बाद में बची हुई खाद्य सामग्री कूङेदान में डालते हैं,इस नाट्य मंचन में अन्नपूर्णा माता का अभिनय करते बताया गया कि अन्न का आदर करें और उसकी बर्बादी नही होने दे। यह आयोजन सिंधु भवन के प्रांगण के साथ साथ मूर्ति के चल समारोह में भी आयोजित किया गया जिसको देखकर आम नागरिकों ने इस पहल की भूरि भूरि प्रशंसा की।

इस आयोजन में नन्हें कलाकारों नयन पमनानी, पारूल सिंहानी, मान्या पमनानी, प्रीत ईसरानी, दीपिका ककवानी, एकता जसवानी, जतिन गैलानी, मनन पमनानी, विराट मालवानी,निहाल पमनानी, चारू मालवानी, रोहित सामतानी, कृष्णा वीरानी, डेनियल तलरेजा, खुशी वीरानी,जतिन वाधवानी,गर्व पोपटानी ने अभिनय प्रस्तुति दी इस नाट्य मंचन को तैयार करने में राशि पमनानी की अहम भूमिका रही, नाटकीय मंचन से जागरूकता संदेश देने के लिए मौजूद गणमान्य जनों ने काफी सराहना की ।

खबरों से अपडेट रहने के लिए

 

Whatsapp से जुड़े क्लिक करे..

 

News Witness app डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें..

No comments:

Post a Comment