मंडला - जिले में दो वन कर्मचारी संघ आमने-सामने आ गए हैं जहां एक संघ से जुड़े वनकर्मी अपनी मांगों को लेकर पिछले कुछ दिनों से कलेक्ट्रेट मार्ग पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं वहीं एक दूसरे संघ के कर्मचारियों धरना प्रदर्शन करने वाले संघ को अनैतिक बताते हुए कलेक्टर से कार्यवाही की मांग को लेकर अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा है।
अजित सिंह जिला अध्यक्ष एम०पी०स्टेट फारेस्ट डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन लिमि० कर्मचारी संघ (निगम से मान्यता प्राप्त) मोहगांव परियोजना मण्डल, मण्डला ने बताया की इस निगम के कुछ कर्मचारियों के द्वारा तथाकथित रूप से वनरक्षक कल्याण संघ मण्डला इकाई का गठन कर 6 अक्टूबर से जिला कलेक्ट्रेट मार्ग पर अपने निजी स्वार्थवश अनैतिक रूप से अनिश्चिकतकालीन हड़ताल पर बैठे है।
इनके द्वारा अनेकों बार अनैतिक मुद्दों को लेकर हड़ताल व धरना प्रदर्शन की धमकी देते हुये उच्च अधिकारियों / कर्मचारियों पर दबाव बनाया जाता है। यदि अधिकारी / कर्मचारी इनकी अनैतिक माँगों को नहीं मानते है तो ये नियम के विरूद्ध जाकर शासन व निगम की छवि धूमिल करते हुये वरिष्ठ अधिकारियों को बिना किसी पूर्व सूचना व बिना मुद्दों के धरना प्रदर्शन की अनुमति प्राप्त किये बिना कर्मचारी नियमों का उल्लंघन करते हुये हड़ताल पर बैठते है।

वनरक्षक कल्याण संघ का मण्डला जिले में किसी प्रकार का कोई अस्तित्व नहीं है और न ही ये शासन से मान्यता प्राप्त संघ है। इस संघ के द्वारा हड़ताल में शामिल कर्मचारियों के द्वारा विभागीय कार्यों में लापरवाही बरतने, वरिष्ठ के आदेशों / निर्देशों की अवहेलना करने व दण्डात्मक प्रक्रिया से स्वयं को बचाने हेतु धरना प्रदर्शन व हडताल जैसे कृत्य किये जाकर शासन व निगम की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है।
इन कर्मचारियों के इस प्रकार के कृत्य से एक ओर वानिकी कार्य प्रभावित हो रहे हैं वहीं दूसरी वानिकी कार्य संपन्न करने वाले श्रमिकों का पारिश्रमिक भुगतान भी समय पर नहीं हो पा रहा है। इन कर्मचारियों की लापरवाही के चलते श्रमिकों के द्वारा आये दिन सी.एम. हेल्पलाईन पोर्टल पर शिकायतें दर्ज कराई जा रही हैं. वर्तमान में संचालित हड़ताल में कुछ ऐसे कर्मचारी भी शामिल है. जो भोपाल स्तर से उच्च अधिकारियों के द्वारा स्थानांतरण नीति के तहत विभागीय कार्यों को संचालित कराने हेतु स्थानांतरण किया गया है, जिसका विरोध किया जाकर उच्च अधिकारियों के आदेशों / निर्देशों की अवहेलना की जा रही है। वर्तमान में एम.पी.स्टेट फॉरेस्ट डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड कर्मचारी संघ एवं म.प्र. वन कर्मचारी संघ ही अस्तित्व में है, जो कि इनके द्वारा की जा रही हड़ताल का समर्थन नहीं करता है।
वनरक्षक कल्याण संघ के बैनर तले की जा रही अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों के विरूद्ध कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं संभागीय प्रबंधक मोहगांव परियोजना मण्डल मण्डला को ज्ञापन सौपते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुये हड़ताल समाप्त कराने की माँग की है।
No comments:
Post a Comment