घुघरी में वॉलीबॉल एवं कबड्डी चैंपियनशिप का हुआ आगाज, राष्ट्रीय स्तर की टीमें घुघरी पहुचेंगी - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Friday, October 28, 2022

घुघरी में वॉलीबॉल एवं कबड्डी चैंपियनशिप का हुआ आगाज, राष्ट्रीय स्तर की टीमें घुघरी पहुचेंगी

मण्डला - बिछिया विधानसभा के विधायक नारायण सिंह पट्टा के नेतृत्व व मार्गदर्शन में राजा शंकरशाह कुंवर रघुनाथ शाह समिति घुघरी के द्वारा घुघरी मुख्यालय में वॉलीबॉल व कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन किया है। गुरुवार को चैंपियनशिप का शुभारंभ बस स्टैंड परिसर घुघरी में बने मैदानों में किया गया। जिसमें बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष एड राकेश तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कंवर, प्रदेश महामंत्री कमल मरावी, जिला पंचायत सदस्य गीता मरावी, जनपद उपाध्यक्ष सिहारे लाल करचाम, ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद कुशराम, अशोक भलावी, सालिग करचाम, अरविंद झारिया सहित अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय लिया एवं एक बेहतरीन खेल की शुभकामनाएं दी। वॉलीबॉल में पहला मैच दुड़ी लुहारटोला बी टीम व धमनगांव बिछिया के बीच हुआ जिसमें धमनगांव विजेता रहा, वहीं दूसरा मैच पुलिस टीम घुघरी व खमरौटी बिछिया के बीच हुआ जिसमें पुलिस टीम घुघरी टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए जीत हासिल की। इसके बाद कबड्डी के भी मुकाबले हुए जिसमें स्थानीय टीमों के बीच मुकाबले हुए जो देर रात तक चलते रहे। 

बिछिया विधायक श्री पट्टा ने बताया कि घुघरी क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं की बहुतायत है बस जरूरत है तो उन्हें एक प्लेटफार्म देने की, जिसे इस चैंपियनशिप के माध्यम से हमने देने का प्रयास किया है। इस चैंपियनशिप में देश के अलग अलग हिस्सों से ख्यातिप्राप्त टीमें शामिल हो रही हैं जिनके शानदार खेल के साथ हमारे स्थानीय खिलाड़ी भी खेलेंगे और खेलों की बारीकियों से वाकिफ होंगे। राष्ट्रीय स्तर की टीमें घुघरी पहुचेंगी और रात से ही उनके मैच शुरू हो जाएं ऐसी कोशिश की जा रही है। लगातार तीन दिनों तक घुघरी में खेलो का शानदार आयोजन होगा जिसमें भारी संख्या में दर्शक पहुँच रहे हैं। विधायक श्री पट्टा ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में इस चैंपियनशिप में दर्शक के रूप में शामिल हों और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें। चैंपियनशिप का समापन 30 अक्टूबर को किया जाएगा।


No comments:

Post a Comment