मण्डला - ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा का नवाचार फलीभूत होता दिखाई दे रहा है। विधायक के नेतृत्व में 26 अक्टूबर से घुघरी में राजा शंकरशाह कुंवर रघुनाथ शाह समिति के द्वारा कबड्डी वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें प्रादेशिक राष्ट्रीय के साथ स्थानीय टीमों ने भाग लिया है। 26 अक्टूबर को शुभारंभ अवसर पर वॉलीबॉल व कबड्डी के 15 मैच खेले गए। वहीं प्रतियोगिता के दूसरे दिन हजारों की संख्या में दूर दूर से दर्शक पहुंचे और शानदार खेलों का लुत्फ उठाया। दूसरे दिन वॉलीबॉल की 32 टीमो के बीच 16 मुकाबले हुए एवं कबड्डी की 10 टीमों के बीच 05 मुकाबले हुए। इनमें तीन मुकाबले महिला कबड्डी के हुए जिसमें भारी रोमांच के बीच महिला खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।
महिला कबड्डी का आयोजन अपने आप में एक बेहतरीन शुरुआत साबित हो रहा है। अलग अलग क्षेत्रों से महिला कबड्डी की टीमें शामिल हो रही हैं और शानदार खेल का नजारा देखने को मिल रहा है। दर्शकों की भीड़ भी लगातार बढ़ रही है। चैंपियनशिप का समापन 30 अक्टूबर को किया जाएगा। बिछिया विधायक ने जिले के खेलप्रेमी जनों से इस आयोजन में सम्मिलित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने की अपील की है।
VIDEO : नाला में मिला नवजात का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी.... देखे वीडियो
खबरों से अपडेट रहने के लिए
No comments:
Post a Comment