मंडला - शीत ऋतु के प्रारंभ होते ही सड़क पर धुंध और कोहरा छाने लगता है जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है जिसे दृष्टिगत रखते हुए यातायात पुलिस ने रेडियम लगाओ अभियान चलाया है। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार वाहन चेकिंग के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली, बड़े वाहनों, लोडिंग वाहनों में रेडियम लगाया जाएगा।
पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि अपने वाहन के पीछे विशेष रूप से ट्रैक्टर
ट्रॉली एवं बड़े वाहनों के पीछे रेडियम आवश्यक रूप से लगावे जिससे रात्रि एवं कोहरे के दौरान होने वाले दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है।
रेडियम जीवन रक्षक धातु है दुर्घटनाओं में बचाव हेतु इसका अधिक से अधिक उपयोग किया
जाना चाहिए।
![]() |
ट्रैक्टरों के दस्तावेजों की जांच |
यातायात पुलिस के द्वारा रेडियम अभियान के साथ-साथ ट्रैक्टर एवं अन्य वाहनों
के कागजातों की चेकिंग का भी अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत आंगन तिराह पर
ट्रैक्टर एवं अन्य वाहनों की आवश्यक दस्तावेजों की जांच की गई एवं चलानी कार्रवाई
की गई इसके अंतर्गत ट्रैक्टर सहित कुल 22 वाहनों के चालान काटे गए। पुलिस के अनुसार
वाहन दस्तावेज चेकिंग का अभियान लगातार चलाया जावेगा एवं कागजात पूर्ण नहीं होने
पर चालानी कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment