![]() |
मण्डला में विभिन्न सड़क परियोजनाओं का भूमि पूजन कर करेंगे सभा को संबोधित |
मण्डला - देश को विकास पथ पर आगे ले
जाने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मण्डला सांसद केन्द्रीय
इस्पात ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते के प्रयास से मण्डला लोकसभा
क्षेत्र में विभिन्न सड़क मार्ग की परियोजना की सौगात देने भारत सरकार के सड़क
परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी प्रदेश के जननायक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह
चौहान, लोकनिर्माण मंत्री गोपाल
भार्गव का मण्डला आगमन हो रहा है, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुधीर कसार ने
बताया कि 7 नवंबर को प्रातः 11 बजे केंद्रीय मंत्री नितिन
गडकरी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, लोकनिर्माण मंत्री गोपाल
भार्गव, का हेलीकॉप्टर से
महाराजपुर संगम स्थित हेलीपेड में आगमन होगा, हेलीपेड पर भारतीय जनता
पार्टी के पदाधिकारियों जनप्रतिनिधियों द्वारा अतिथियों की अगवानी की जायेगी
तत्पश्चात बजरंग चौराहा महाराजपुर में कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत किया जायेगा
एवं मण्डला स्थित रानी दुर्गावती स्मारक स्थित प्रतिमा में अतिथियों द्वारा पुष्प
अर्पित किये जायेंगे यहां भारतीय जनता पार्टी के विभन्न मोर्चा व प्रकोष्ठ के
कार्यकर्ता व पदाधिकारियों के द्वारा स्वागत किया जायेगा। पुलिस लाईन ग्राउण्ड
मण्डला में एवं नगर में भव्य स्वागत की तैयारी की गयी है। पुलिस ग्राउण्ड सभा स्थल
में सड़क परियोजनाओं का भूमिपूजन एवं जनसभा आयोजित की गयी है जिसमें मण्डला जिले के
सभी नागरिकगण सादर आमंत्रित हैं केंद्रीय इस्पात व ग्रामीण विकास राज्यमंत्री ने
कहा कि मण्डला लोकसभा क्षेत्र को मिली यह सौगात महज सडक परियोजना नहीं बल्कि विकास
पथ है उन्होंने कहा कि भारत सरकार के राजमार्ग मंत्रालय के द्वारा 1261 करोड की लागत से मण्डला
लोकसभा क्षेत्र में 329 किमी सडक का निर्माण होगा
जिसमें कुण्डम शहपुरा 2 लाईन शहपुरा से डिंडोरी 2 लाईन अमरकंटक से डिंडोरी
होते हुए मण्डला 2 लाईन एवं समनापुर से बजाग
सडक निर्माण मण्डला लोकसभा क्षेत्र के विकास का रास्ता प्रशस्त करेगी साथ ही
विभिन्न परियोजनाओं के प्रस्तावित प्रस्ताव के तहत निकट भविष्य में मण्डला शहर में
रिंग रोड की नयी सौगात मिलेगी। कुलस्ते ने कहा कि मण्डला लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न
स्टेट हाईवे को नेशनल हाईवे में अपग्रेड करने हेतु प्रस्ताव दिया जा रहा है। भारत
सरकार द्वारा मिली विभिन्न सड़क परियोजनाओं के सौगात से मण्डला में विकास की एक नयी
इबारत की शुरूआत होगी। इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री बिसाहु लाल सिंह , विधायक देवसिंह सैयाम, भाजपा जिलाध्यक्ष भीष्म
द्विवेदी, नगरपालिका अध्यक्ष विनोद
कछवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय
कुशराम, डिंडोरी जिलाध्यक्ष
नरेन्द्र सिंह राजपूत, पूर्व राज्यसभा सदस्य श्रीमती संपतिया उइके सहित भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनधिगण एवं
कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।
No comments:
Post a Comment