मंडला - शासकीय जगन्नाथ मुन्नालाल चौधरी महिला स्नातक महाविद्यालय मंडला में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के द्वारा "स्वतंत्रता संग्राम में जनजाति नायकों का योगदान" विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जिसमें राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की तरफ से डॉ. मुकेश तिलगाम संचालक एवं रेडियोलाजिस्ट मण्डला डायग्नोस्टिक मुख्य वक्ता के रूप में जनजाति नायको को याद करते हुए भारत की स्वतंत्रता में उनके योगदान का वर्णन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से शंकरशाह, रघुनाथशाह, भगवान बिरसा मुण्डा, टंट्या मामा, रामजी गौंड, भीमा नायक, तिलका मांझी, कुमराम भील राघोजी भांगेरे इन सभी जनजातीय नायकों के बारे मे विस्तारपूर्वक वकत्व्य दिया गया।
इस कार्यक्रम
में मुख्य वक्ता के रुप मे डॉ. मुकेश तिलगाम, मुख्य श्री ए के शुक्ला, वक्ता श्रीमति सरिता मरावी, कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. शरदनारायण खरे प्राचार्य महिला स्नातक
महाविद्यालय तथा कार्यक्रम का संचालन डॉ सुदामा धूमकेती द्वारा किया गया इस अवसर
पर महाविद्यालय के सभी स्टॉफ तथा छात्राएं उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment