मण्डला - कलेक्टर हर्षिका सिंह ने समय-सीमा बैठक में सीएम हेल्पलाईन के लम्बित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने शिकायतों को अटेंड नहीं करने वाले 14 अधिकारियों के वेतन काटने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागवार अनअटेंड शिकायतों से जुड़े अधिकारियों को फटकार भी लगाई। श्रीमती सिंह ने कहा कि इस सप्ताह अधिक से अधिक शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण सुनिश्चित करें। उन्होंने विभागों को आगामी दिनों में संतुष्टिपूर्ण शिकायतों के निराकरण के लक्ष्य भी दिए। कलेक्टर ने ’डी श्रेणी’ के विभागों पर नाराजगी जाहिर की तथा प्रदर्शन सुधारने के सख्त निर्देश दिए। उन्हांेने वन विभाग, नगरीय निकाय, राजस्व विभागों को निर्देशित किया कि निराकरण प्रतिशत बढ़ाएं अन्यथा वेतनवृद्धि रोकने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने विद्युत विभाग के नरेन्द्र मर्सकोले द्वारा शिकायतों के निराकरण में लगातार उदासीनता बरतने के चलते अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित करने के निर्देश दिए।
श्रीमती सिंह ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनवरी माह में प्राप्त शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण सुनिश्चित करें अन्यथा एसडीएम सहित समस्त राजस्व अमले की वेतनवृद्धि रोकी जाएगी। उन्हांेने राजस्व विभाग को निर्देशित किया कि 19 फरवरी से पहले शिकायतों का अधिक से अधिक निराकरण करें। निराकरण प्रतिशत कम से कम 75 होना चाहिए। कलेक्टर ने बिना सूचना के बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों के एक दिन के वेतन काटने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने विभिन्न विभागों को शासन से प्राप्त लक्ष्यों एवं पूर्ति के संबंध में जानकारी ली। श्रीमती सिंह ने समाधान प्रकरणों से जुड़े विभागों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने जाति प्रमाण-पत्र अभियान की समीक्षा करते हुए सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि 25 फरवरी से पहले अधिक से अधिक जाति प्रमाण-पत्र बनाएं। इन प्रमाण-पत्रों का विकास यात्रा के दौरान वितरण भी सुनिश्चित करें।
विकास यात्राओं की हुई समीक्षा
कलेक्टर ने बैठक में विकास यात्राओं की विस्तृत समीक्षा की। उन्हांेने सभी विभागों को निर्देशित किया कि विकास यात्राओं के दौरान लोगों की समस्याओं के आवेदन अनिवार्य रूप से प्राप्त करें, इन आवेदनों का संधारण करें तथा समस्याओं का निराकरण करते हुए आवेदकों को सूचना दें। श्रीमती सिंह ने निर्देशित किया कि नगरीय निकाय वार्डवार समस्याओं से संबंधित आवेदन लें। इसी प्रकार राजस्व विभाग फौती, नामांतरण तथा सीमांकन के प्रकरणों के आवेदन लेते हुए निराकरण करें। उन्होंने विकास यात्राओं में हितग्राहियों को मुख्यमंत्री भू-आवासीय अधिकार योजना के पट्टे वितरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने विकास उपवन में लगाए जा रहे पौधों को सुरक्षित रखने के निर्देश दिए।
विकास यात्राओं में लगाएं आयुष्मान पंजीयन के शिविर
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि विकास यात्राओं के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में आयुष्मान पंजीयन के शिविर लगाएं। इस कार्य में संबंधित विभाग समन्वय करें। इसी प्रकार आजीविका मिशन अपने विभागीय उत्पादों का प्रदर्शन भी करें। इसी प्रकार महिला बाल विकास विभाग कुपोषित बच्चों को पोषण आहार वितरण कराएं। स्वास्थ्य विभाग टीबी एवं एनीमिया जैसी बीमारियों के चैकअप का कैम्प लगाएं। श्रीमती सिंह ने निर्देशित किया कि विकास यात्राओं के दौरान अतिथियों को स्थानीय स्कूल, आंगनवाड़ी केन्द्र, स्वास्थ्य केन्द्र तथा होस्टल आदि का निरीक्षण अनिवार्यतः कराएं। नोडल अधिकारी अपने क्षेत्रों की विकास यात्राओं में शामिल होंगे।
लायब्रेरी के लिए करें पुस्तकों का दान
श्रीमती सिंह ने जिलेवासियों से अपील की है कि विकास यात्राओं के दौरान पंचायतों में लायब्रेरी की स्थापना की जा रही है। सभी जिलेवासी स्वेच्छा से किताबों का दान करें। ज्ञानदान कार्यक्रम के तहत किताबों का दान करने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर के पास स्थित आनंदम में संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने सभी एसडीएम को भी अपने क्षेत्रों में किताबों का दान करने लोगों को प्रेरित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि ऑनलाईन अध्ययन सामग्री की उपलब्धता के लिए यथासंभव प्रयास करें।
कलेक्टर ने बैठक में बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों के संबंध में विस्तृत चर्चा की। उन्हांेने सभी स्कूलों में पाठ्यक्रम पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इसी प्रकार विद्यार्थियों की कठिनाईयों को सकारात्मकता के साथ दूर करने की बात कही। बैठक में उन्होंने अमृत सरोवर निर्माण की समीक्षा करते हुए कहा कि 31 मार्च तक स्वीकृत हो चुके अमृत सरोवरों का निर्माण पूर्ण करें। बैठक में उन्हांेने मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, नियमित टीकाकरण, साक्षरता अभियान, गिरदावरी, उपार्जन, मध्यान्ह भोजन, स्वामित्व योजना, केसीसी, ईकेवाईसी कैम्प, आरसीएमएस पोर्टल की समीक्षा की। इसी प्रकार जल जीवन मिशन के कार्यों के निरीक्षण के लिए नियुक्त किए गए जिलाधिकारियों से मिशन के कार्यों का फीडबैक भी लिया।
No comments:
Post a Comment