नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा का चतुर्थ मॉक टेस्ट 5 परीक्षा केंद्रों में सम्पन्न - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Sunday, February 19, 2023

नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा का चतुर्थ मॉक टेस्ट 5 परीक्षा केंद्रों में सम्पन्न

मण्डला - अखिल भारतीय लोधी लोधा अधिकारी कर्मचारी संघ एवम छू लो आसमान किसने रोका है के संयुक्त तत्वाधान में प्रदेश में चलाये जा रहे नवोदय जागृति अभियान के अंतर्गत संचालित निःशुल्क नवोदय कोचिंग सेंटरों में 19 फरवरी 2023 को एक साथ अखिल भारतीय स्तर ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन चतुर्थ मॉक टेस्ट परीक्षा का आयोजन किया गया। आलोक संघ मण्डला के जिला अध्यक्ष बालसिंह ठाकुर ने बताया कि मण्डला जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश दिलाने हेतु मुख्य परीक्षा के पूर्व 5 पांच परीक्षा केंद्रों में मॉक टेस्ट परीक्षा आयोजित की गई जिसमें विकास खंड बिछिया के अंजनिया में नागरिक मंच एवं पत्रकार संघ अंजनिया के सहयोग से सामुदायिक भवन अंजनिया में संचालित निःशुल्क कोचिंग सेंटर में परीक्षा केंद्र प्रभारी श्रीमती पूनम मेहरा एवं कु. नेहा यादव के द्वारा परीक्षा ली गई जिसमें 30 बच्चे शामिल हुए। परीक्षा केंद्र प्रभारी रत्नेश पटेल द्वारा ओरई में 14 बच्चे शामिल हुए विकास खंड मण्डला के पदमी में शिवेश ठाकुर सचिव लोधी क्षत्रिय समाज मण्डला एवं के.के.ठाकुर प्रदेश महासचिव आलोक के सहयोग से परीक्षा केंद्र सरस्वती शिशु मंदिर पदमी में 30 बच्चे शामिल हुए केंद्र प्रभारी श्रीराम ठाकुर द्वारा परीक्षा ली गई। परीक्षा केंद्र माध्यमिक शाला धौरगांव में केंद्र प्रभारी रामभजन पटेल शिक्षक द्वारा निःशुल्क कोचिंग का संचालन किया जा रहा है चतुर्थ मॉक टेस्ट में 32 बच्चे शामिल हुए। परीक्षा केंद्र मधुपुरी में राजेश हरदहा एवं संतोष हरदहा द्वारा परीक्षा आयोजित की गई जिसमें 14 बच्चे शामिल हुए । आलोक संघ के प्रदेश संगठन सचिव राजेश कुमार लोधी ने बताया कि जिले में नवोदय जागृति अभियान के अंतर्गत संचालित निःशुल्क नवोदय कोचिंग सेंटरों में ग्रामीण क्षेत्रो के  बच्चों को इसका लाभ प्राप्त हो रहा है सभी समाज के छात्र/छात्राएं जो 5वीं में अध्ययन कर रहे हैं उन्हें परीक्षा के पूर्व ओ एम आर शीट भरने व परीक्षा में प्रश्नों को किस तरह से हल करना चाहिए विस्तार से जानकारी दी जाती है। छू लो आसमान किसने रोका है की डायरेक्टर श्रीमती साक्षी लिल्हारे मेडम एवं लोकेश लिल्हारे जी जी एस टी कमिश्नर मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ द्वारा ये मुहिम निःशुल्क शिक्षा के क्षेत्र में चलाई जा रही है।

No comments:

Post a Comment