मंडला - रेल मंत्रालय ने देश भर के रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना शुरू की है। जिसके अंतर्गत रेलवे स्टेशनों में मौजूदा सुविधाओं के उन्नयन और प्रतिस्थापन के साथ-साथ नई आधुनिक सुविधाओं का लाभ मिलेगा एवं स्टेशनों का कायाकल्प होगा।
इस योजना के अंतर्गत रेलमंत्रालय द्वारा चयनित जिले के नैनपुर एवं
मंडला फोर्ट महाराजपुर रेल्वे स्टेशन के विकास को लेकर केंद्रीय इस्पात ग्रामीण
विकास राज्यमंत्री एवं सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने स्थानीय सर्किट हाउस में आज
नगर के वरिष्ठ नागरिकों, रेलवे
संघर्ष समिति के सदस्यों एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से सुझाव
लिए और इस विषय पर विस्तृत चर्चा की।
भविष्य को ध्यान में रखकर होगा स्टेशन का कायाकल्प
केंद्रीयमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत स्थानीय मांगों एवं आगामी 20-25 वर्षों को ध्यान में रखकर तैयार मास्टर प्लान में रेलवे स्टेशनों में उपलब्ध यात्री सुविधाओं को और अधिक बेहतर तथा आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित बनाने के लिए विकास व निर्माण कार्यों को चरणबद्ध तरीके से किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि स्टेशनों पर सौन्दर्यीकरण, आकर्षक प्रवेश द्वार, वेटिंग रूम, प्लेटफॉर्म, रिटायरिंग रूम आदि में
मौजूदा फर्नीचर को आरामदायक और टिकाऊ बनाने के लिए फर्नीचर को बदलना, वेटिंग रूम का विस्तार, दिव्यांगजनों के लिए
पर्याप्त संख्या में शौचालय, उच्चस्तरीय
व लंबे प्लेटफॉर्म का निर्माण,
साइनबोर्ड,
5जी कनेक्टिविटी, स्टेशन
रोड़ चौड़ीकरण, सुविधायुक्त
पैदल मार्ग, पार्किंग
की आधुनिक सुविधा, प्रकाश
और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, वेटिंग
रूम का निर्माण, दिव्यांगों
के लिए विशेष सुविधा आदि कार्यों को शामिल किया गया है।
मंडला की पहचान के अनुरूप हो स्टेशन का सौंदर्यीकरण
उपस्थित नागरिकों ने सुझाव दिया कि मंडला की पहचान जनजाति संस्कृति, नर्मदा तीर्थ और कान्हा नेशनल पार्क के तौर पर है अतः इन्ही थीम पर स्टेशन का सौन्दर्यीकरण किया जाए। साथ ही भविष्य को ध्यान में रखकर वोटिंग रूम, रिटायरिंग रूम, डोरमेट्री, वाशिंग पिट,पंखे, कुर्सियां, नए टिकिट व रिजर्वेशन काउंटर, सोलर प्लांट, रेलवेकर्मियों के लिए मकान आदि निर्माण के सुझाव दिए गए।
लोगों ने सुझाव दिया कि भविष्य में
नैनपुर एक बड़ा रेल्वे जंक्शन बनेगा इसके लिए मंडला स्टेशन को टर्मिनल के तौर पर
विकसित किया जाये। इस दौरान बम्हनी में पैसेंजर हॉल्ट के स्थान पर स्टेशन निर्माण
एवं चिरईडोंगरी में रैक
पॉइंट विस्तार पर भी चर्चा हुई।
रेलवे सदस्यों ने दी जानकारी
बैठक में डीआरयूसीसी सदस्य विवेक अग्निहोत्री ने अमृत भारत स्टेशन
योजना की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने सांसद कार्यालय द्वारा रेलमंत्रालय के समक्ष
रखी गई स्थानीय आवश्यकताओं और मांगों से भी अवगत कराया। जेडआरयूसीसी सदस्य बालकिशन
खंडेलवाल ने रेलवे की विगत बैठकों की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन इस्पात
मंत्रालय हिंदी समिति सदस्य सुधीर कसार एवं आभार सांसद प्रतिनिधि जयदत्त झा ने
किया।
ये रहे उपस्थित
इस दौरान नपा अध्यक्ष विनोद कछवाहा, प्रफुल्ल मिश्रा, संजय तिवारी, संजय मिश्रा, राकेश झा, आंनद प्रकाश तिवारी, लक्ष्मी नारायण पटैल, कन्हैया मूलचंदानी, अनूप
बासल, दिलीप
पमनानी, प्रदीप
खरबंदा, कपिल
वर्मा, सुमंत
उपाध्याय, अशोक
पांडे, विवेक
शुक्ला, आशीष
ज्योतिषी, सैयद
जावेद अली, सिकंदर
अली, अनिल
सोनी, गुड्डा
अग्रवाल, वीरेंद्र
नामदेव, पूरन
सिंह ठाकुर सहित अन्य नागरिक उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment