सचिव, रोजगार सहायक बरत रहे लापरवाही, सरपंच ने की कलेक्टर से शिकायत - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Wednesday, February 22, 2023

सचिव, रोजगार सहायक बरत रहे लापरवाही, सरपंच ने की कलेक्टर से शिकायत

सचिव, रोजगार सहायक पंचायत कार्यालय से रहते है अनुपस्थित,
शासकीय कार्य हो रहे बाधित, हितग्राही परेशान


मंडला। जिले की ग्राम पंचायतों में सचिव व रोजगार सहायकों को इसलिए पदस्थ किया गया है कि वे ग्रामीणों को शासन की योजना उन तक पहुंचाएं और उन्हें लाभ दिलाएं। लेकिन जब योजनाओं को पहुंचाने के एवज में वे स्वयं लाभ पाने का प्रयास करने लगे, तो फिर गांव के लोगों को कैसे लाभ मिल पाएगा। अनेक ग्राम पंचायतों में योजनाओं के क्रियान्वयन के नाम पर पंचायत में पदस्थ सचिव और रोजगार सहायक द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। जिससे ग्रामीण शासन की योजना से वंचित होने के साथ परेशान हो रहे है। 

मोहगांव विकासखंड के जनपद पंचायत मोहगांव के अंतगर्त ग्राम पंचायत ठेभा की सरंपच और ग्रामीण इन दिनों रोजगार सहायक और सचिव की कार्य प्रणाली से काफी परेशान है।  ठेभा पंचायत की सरपंच का जब सब्र का बांध टूट गया, तो सरपंच जिला मुख्यालय पहुंचकर कलेक्टर के समक्ष अपनी समस्या रखी और ग्राम पंचायत ठेभा के सचिव व रोजगार सहायक को अन्यत्र स्थान पर स्थानातंरण या संलग्रीकरण करने की मांग की। 


नहीं मिलते हैं पंचायत में सचिव व रोजगार सहायक: 

ग्रामीणों ने बताया कि शासन द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी नहीं मिल पा रही है, संचालित योजनाओं से ग्राम के लोग वंचित है। पंचायत कार्यालय में सचिव और रोजगार सहायक मिलते नहीं है। पंचायत जाने में पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक अनुपस्थित रहते हैं। पंचायत संबंधित किसी भी कार्य के लिए ग्रामीणों, हितग्राहियों को रोजगार सहायक अपने घर बुलाते है। 


पंचायत का कार्य छोड़ कर रहे अवैध कार्य :

ग्राम पंचायत ठेभा की सरपंच तृप्ति पन्दो ने बताया कि पंचायत में पदस्थ सचिव रामप्रकाश परते एवं रोजगार सहायक योगेश कुमार झरिया कार्यालय पंचायत भवन में बैठते नही है, हमेशा अनुपस्थित रहते हैं। पंचायत के शासकीय कार्यों में रुचिपूर्वक कार्य नहीं करते है। जिसके कारण ग्राम के लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है। पूरा गांव इनकी कार्य प्रणाली से आक्रोशित है। बताया गया कि पंचायत सचिव पंचायत के कार्य में रूचि नहीं लेते है, जिससे पंचायत के विकास एवं शासकीय योजनाओं का सही क्रियान्वयन नही हो पा रहा है। समुचा गाँव परेशान है। पंचायत का कार्य ना करके सचिव पंचायत के अन्दर ही अपने निजी ट्रेक्टर से खनिज संपदा रेत, मिट्टी, मुर्रम आदि का अवैध रूप से परिवहन  कार्य के व्यवसाय में लिप्त है। सचिव द्वारा शासकीय रिकार्ड संधारण नहीं किया जा रहा है, सचिव द्वारा पिछला बकाया बिल भुगतान कराने और  हस्ताक्षर कराने सरपंच व पंचों पर दबाव बनाते है।   


हितग्राहियों को घर बुलाता है रोजगार सहायक :

बताया गया कि ग्राम पंचायत ठेभा में पदस्थ रोजगार सहायक योगेश कुमार झरिया पंचायत भवन में कभी बैठ कर काम नहीं करते है। ग्राम के लोगों और हितग्राहियों को अपने घर बुलाकर काम करते है। संचालित शासकीय योजनाओं के नाम पर अवैध रूप से ग्रामीणों से पैसे की मांग की जाती है। शासकीय कार्यो की फाईलें भी पंचायत भवन में नहीं है, सभी दस्तावेज अपने घर पर ही रखते है। आम सभा में ग्रामीण, पंच, सरपंच द्वारा कई बार कहां गया लेकिन रोजगार सहायक किसी की नहीं सुनता है। अपनी मनमानी पर अडिग है।  रोजगार सहायक द्वारा पेशा एक्ट एवं पंचायती संविधान की अवहेलना की जा रही है। समय सीमा में कोई भी शासकीय कार्य नहीं किए जा रहे है। 


आंदोलन की चेतावनी :

ग्राम की संरपच तृप्ति पन्दो ने बताया कि सचिव और रोजगार सहायक के खिलाफ लिखित शिकायत शासन, प्रशासन को दी गई है। जिसमें जनपद पंचायत सीईओ मोहगांव, जिला पंचायत सीईओ मंडला, कलेक्टर, प्रभारी मंत्री बिसाहू सिंह, पंचायत मंत्री महेन्द्र सिंह, मुख्यमंत्री, संचालक पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग,जनपद सदस्य, जिला सदस्य, सांसद, विधायक समेत अन्य को भी शिकायत की गई, लेकिन आज दिनांक तक दोनों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिससे सचिव, रोजगार सहायक के हौसले बुलंद है। जिसके कारण ग्रामीण, सरपंच, पंच परेशान है। मांग की गई है कि सचिव, रोजगार सहायक पर तत्काल उचित कार्रवाई की जाए,  अन्यथा कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है, जिससे ग्राम के लोग हड़ताल करने बाध्य होगे, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन, प्रशासन की होगी।





No comments:

Post a Comment