![]() |
सिमरन ट्रेवल्स की बस को यातायात पुलिस ने जब्त किया |
मंडला - सोमवार को यातायात पुलिस ने यात्री वाहनों एवं बस चालकों की आकस्मिक
ड्रिंक एंड ड्राइव का चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान बस एवं ऑटो चालकों की
ब्रिथ एनालाइजर से चेकिंग की गई। मंडला-जबलपुर
रोड पर संचालित बस क्रमांक एमपी 20 पी ए 0591 का चालक नशे की हालत में पाए जाने पर यातायात पुलिस द्वारा वाहन को जप्त किया गया। यातायात पुलिस ने बताया कि
शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध लगातार आकस्मिक चेकिंग की जावेगी।
चौराहों को में जाम लगाने वाले ऑटो को किया जप्त
चेकिंग के दौरान यातायात पुलिस ने चौराहों पर सवारी
उतारने वाले एवं चौराहों पर यातायात बाधित करने वाले आटो को जप्त कर चालानी
कार्रवाई की। यातायात पुलिस के द्वारा 11 से
अधिक वाहनों पर कार्रवाई की गई।
No comments:
Post a Comment