मण्डला - मध्यप्रदेश शासन खनिज साधन विभाग से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में खनिज विभाग मण्डला द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन, अवैध परिवहन तथा अवैध भण्डारण के विरुद्ध कार्यवाही की गई। प्राप्त शिकायत के आधार पर 15 मार्च 2023 को ग्राम हिरदेनगर में खनिज रेत के 2 ट्रेक्टरों को जब्त किया गया। उक्त ट्रेक्टरों तथा ट्रालियों में नंबर प्लेट अंकित होना नहीं पाया गया। वाहन के निरीक्षण में पहला वाहन ट्रेक्टर इंजन क्रमांक बिना नंबर, नीला रंग ई.न. ई3465982 मय, दूसरा ट्रेक्टर क्रमांक इंजन नं. ई3705528 बिना नंबर, रंग नीला पाया गया।
इसी क्रम में प्राप्त शिकायत के आधार पर ग्राम भडिया तहसील
नैनपुर स्थित भूमि ख0क्र0 163 रकवा 14.30 हे0 के अंश भाग में लगभग 1104 घ0मी0 खनिज रेत का अवैध भण्डारण को जब्त कर राजसात तथा टेण्डर कम आक्शन की
कार्यवाही प्रस्तावित की गई है। अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण में संलिप्त उक्त दोनों वाहनों
को जब्त कर शासकीय अभिरक्षा में चौकी हिदरेनगर की सुपुर्दगी में दिया गया। दोनों
वाहनों के विरूद्ध म0प्र0 खनिज (अवैध खनन परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के प्रावधानों के तहत् प्रकरण दर्ज कर कलेक्टर न्यायालय प्रेषित किया जा रहा
है। इसी प्रकार ग्राम भडिया तहसील नैनपुर में जब्त किये गये रेत को ग्राम कोटवार
की सुपुर्दगी में दिया गया है।
No comments:
Post a Comment