अंश ने वॉटर स्पोर्ट्स रोइंग प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Thursday, March 9, 2023

अंश ने वॉटर स्पोर्ट्स रोइंग प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल

जिले का नाम रोशन कर बढ़ाया गौरव

मंडला  -  चंडीगढ़ में आयोजित  वॉटर स्पोर्ट्स रोइंग प्रतियोगिता में जिले के अंश तिवारी पिता प्रदीप कुमार तिवारी ने गोल्ड मेडल हासिल मंडला जिले का नाम रोशन कर जिले का गौरव बढ़ाया है। अंश तिवारी ग्राम देवदरा मंडला निवासी है। अंश वर्तमान में तात्या तोपे एकेडमी भोपाल में प्रशिक्षण ले रहे हैं। बताया गया कि अंश तिवारी के पिता प्रदीप तिवारी व माता श्रीमती रश्मि तिवारी कुशल गृहिणी है। बड़े भाई आकाश तिवारी जो की डीएसएसएसबी दल्ली में शारीरिक शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। अंश तिवारी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता एवं अपने बड़े भाई और एकेडमिक परिवार को दिया है। इनकी इस उपलब्धि पर उनके नाना सत्येंद्र प्रसाद तिवारी एवं रोटी बैंक देवदरा के सदस्यों समेत सभी खेलप्रेमियों ने शुभकामनाएं प्रेषित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

खबरों से अपडेट रहने के लिए Whatsapp से जुड़े क्लिक करे..

No comments:

Post a Comment