मण्डला - एमपीआरडीसी से प्राप्त
जानकारी के अनुसार बरेला-मंडला मार्ग पर बने बबैहा पुल का मरम्मत कार्य प्रगति पर
है जो 31 मार्च तक पूर्ण कर लिया जाएगा। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार
राष्ट्रीय राजमार्ग 12 पर बने बबैहा पुल क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण पुल से आवागमन 31 मार्च तक के लिए बंद करते हुए मरम्मत का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
वर्तमान में पुल के जबलपुर छोर की ओर से 6 पेडस्टल बदले जा चुके हैं, बेयरिंग का कार्य जारी है। साथ में एक्सपेंशन ज्वाईंट का कार्य भी शुरू है।
इसी तरह मंडला छोर में पेडस्टल, बेयरिंग एवं एक्सपेंशन ज्वाईंट का कार्य किया
जायेगा। कुल 12 पेडस्टल, बेयरिंग एवं 4 एक्सपेंशन ज्वाईंट का कार्य करना है जो प्रगति पर है। सम्पूर्ण कार्य 31 मार्च तक कर लिया जायेगा।
No comments:
Post a Comment